Coronavirus की रोकथाम में Pak-Bangladesh से भी पिछड़ा भारत? Rahul Gandhi ने पेश किए तथ्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना रिकवरी रेट में आए सुधार का सबसे बड़ा कारण लॉकडाउन को बताया। यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश के वैज्ञानिक संस्थानों की भी तारीफ की। उन्होंनें विज्ञान और इनोवेशन में अधिक से अधिक निवेश पर भी बल दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि देश में आज कोरोना वायरस के रोजाना दर्ज होने वाले मामलों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। यही वजह है कि इस समय भारत में 88 प्रतिशत की उच्चतम रिकवरी रेट है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा केवल इसलिए संभव हो सका है क्योंकि भारत लॉकडाउन अपनाने वाले शुरूआती देशों में एक रहा। भारत, मास्क के उपयोग को प्रोत्साहित करने वाले, कांटैक्ट ट्रेसिंग और रैपिड एंटीजन परीक्षणों को शुरू करने के मामले में अग्रणी रहा है।
2021 तक जाने कितनी हो जाएग coronavirus irus मरीजों की संख्या, Harsh Vardhan ने बताया यह आंकड़ा
Earthquake के झटकों से हिला Andaman and Nicobar, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 दर्ज
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी दी। यहां पर पीए स्वच्छता अभियान से बीमारियों को कम करने के लक्ष्य का भी जिक्र करना नही भूले। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सही समय पर लाभ प्राप्त करने के लिए हमें सबसे पहले विज्ञान और नवाचार(इनोवेशन) में अच्छी तरह से पहले से निवेश करना होगा। पीएम ने इन नवाचारों की यात्रा को सहयोग और सार्वजनिक भागीदारी से आकार दिए जाने पर भी जोर दिया।