इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में हिस्सा लिया। इसी दौरान वे सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स को संबोधित भी करेंगे। दरअसल शनिवार को लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी देशवासियों को सी-प्लेन की सौगात भी देंगे। ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट भी बताया जाता है।
तुर्की में आए शक्तिशाली भूकंप में गई कई लोगों की जान, 700 से ज्यादा घायल ये सेवा रोजाना पर्यटकों के लिए अहमदाबाद से केवड़िया और केवड़िया से अहमदाबाद के बीच उपलब्ध होगी। पीएम मोदी आज खुद सी-प्लेन के जरिये केवड़िया से अहमदाबाद तक का सफर करेंगे।
पीएम मोदी आज सुबह करीब 11 बजे सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स को संबोधित करेंगे। इसके बाद 11:45 बजे वे वाटर एरोड्रम का उद्घाटन करेंगे। इसी दौरान पीएम मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सीप्लेन सेवा का भी उद्घाटन करेंगे।
पहले दिन किया आरोग्य वन का उद्घाटन आपको बता दें कि पीएम मोदी ने गुजरात दौरे के पहले दिन आरोग्य वन का उद्घाटन किया। ये आरोग्य वन करीब 17 एकड़ में फैला है। यहां पर अलग-अलग औषधियों को लगाया गया है।