बता दें कि पुदुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई। बेफिक्र होकर लगवाएं टीका टीका लगवाने के बाद पीएम मोदी ने ट्विट कर जानकारी दी कि उन्होंने कोरोना की पहली डोज लगवा ली है। उन्होंने वैक्सीन के बारे में कहा कि देश के वैज्ञानिकों गौरवान्वित करने वाला काम किया है। उन्होंने देशवासियों से कहा कि सभी लोग बेफिक्र होकर कोरोना वैक्सीन लगवाएं। साथ ही देश को कोरोनामुक्त बनाने के लिए आगे आने की अपील की।
वैश्विक लड़ाई को दी मजबूती पीएम मोदी ने कहा कि हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने केविड.19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए कम समय में सराहनीय काम किया है। जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य उन से अपील करता हूं कि टीका लगवाएं।