विविध भारत

लाल किले से PM Modi बोले – LOC से LAC तक हमारे जवान हर मुकाबले के लिए तैयार

PM Modi ने China और Pakistan को दिया साफ संकेत।
किसी ने सरहद की तरफ आंख उठाई तो मिलेगा मुंहतोड़ जवाब।
हमारे जवान सबक सिखाने ( Teach lessons ) के लिए सीमा पर हैं तैयार।

Aug 15, 2020 / 07:25 pm

Dhirendra

PM Modi ने China और Pakistan को दिया साफ संकेत।

नई दिल्ली। भारत ( India ) आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस 2020 ( Independence Day 2020 ) मना रहा है। पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है। सुबह में इस जश्न की शुरुआत करते हुए लाल किले ( Red Fort ) की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने सरहद ( Border ) पर आंख उठाने वाले को चेताते हुए कहा कि जो कोई गलत तरीके से हिमाकत करेगा हम सब उन्हें सिखाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि बात लाइन आफ कंट्रोल ( LOC ) की हो या लाइन आफ एक्चुअल कंट्रोल ( LAC ) की। हम देश की संप्रभुता ( Indian Sovereignty ) की रक्षा करने में सक्षम हैं। पीएम ने कहा कि भारत की संप्रभुता का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता ( Top Priority ) है। इस संकल्प के लिए हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, देश क्या कर सकता है, ये लद्दाख में दुनिया ने देखा है। इसलिए कोई भारत को आंख दिखाने की कोशिश न करे।
Independence day 2020 LIVE: पीएम मोदी बोले – हमने चुनौती देने वालों को उसी की भाषा में जवाब दिया

पीएम ने कहा कि हमारा देश एक तरफ कोरोना वायरस ( Coronavirus ) तो दूसरी तरफ बाढ़ और भूस्खलन ( Floods ) जैसी आपदा ( Disaster ) से जूझ रहा हैं इसके बावजूद हम देश के सामर्थ्य को चुनौती देने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने के लिए तैयार हैं। पूरा देश एक जोश से भरा हुआ है। संकल्पों से प्रेरित है और सामर्थ्य पर अटूट श्रद्धा से आगे बढ़ रहा है।
China और Pakistan को दो टूक संदेश

लाल किले से पीएम मोदी के भाषण पर रक्षा विशेषज्ञ व सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल शंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम ने LOC और LAC का जिक्र कर चीन और पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई हमारी ओर आंख उठाकर देखेगा तो इसकी कीमत उन्हें चुकानी पडे़गी।
Mahatma Gandhi : वकील से राष्ट्रपिता बनने तक का सफर, ये है कहानी

आतंकवाद हो या विस्तारवाद भारत डटकर कर रहा है मुकाबला

पीएम ने कहा कि मैं आज मातृभूमि पर न्योछावर उन सभी वीर जवानों को आदरपूर्वक नमन करता हूं। आतंकवाद ( Terrorism ) हो या विस्तारवाद ( Expansionism ) भारत ( India ) आज इसका डटकर मुकाबला कर रहा है।

Hindi News / Miscellenous India / लाल किले से PM Modi बोले – LOC से LAC तक हमारे जवान हर मुकाबले के लिए तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.