जब पीएम ने पहना था नाम वाला सूट जब बराक ओबामा अमरीका के राष्ट्रपति थे तो उन्होंने भारत का दौरा किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने नाम वाला सूट पहना था। इस सूट की खास बात यह थी कि इस पर ‘NARENDRA DAMODAR MODI’ नाम की कढ़ाई हुई थी। बाद में पीएम का यह सूट 4.31 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था।
भूटान में जब पीएम ने धारण किया देसी अवतार बतौर पीएम नरेन्द्र मोदी की पहली विदेश यात्रा भूटान थी। जून 2014 की इस यात्रा पर वो खादी कुर्ते में नजर आए। प्रधानमंत्री ने अपनी पोशाक से सबको प्रभावित किया। खादी कुर्ते के साथ हाफ जैकेट और चूड़ीदार पायजामा में मोदी खूब जंचे।
– जुलाई, 2014 में BRICS में हिस्सा लेने के लिए मोदी ब्राजील गए थे। ब्राजील में भी उनके कपड़ों का सेलेक्शन लाजवाब रहा था। इस दौरान उन्होंने बंद गले का सूट पहना था। जब उनके कुर्ते को लेकर हैशटैग हुआ था ट्रेंड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब नेपाल का दौरा किया था तो उनके कुर्ते को लेकर हैशटैग भी ट्रेंड कर चुका है। #ModiKurta हैशटैग इसका उदाहरण है। अगस्त 2014 में मोदी जब नेपाल पहुंचे तो काफी अलग अंदाज में नजर आए। मोदी पर भगवा रंग छाया रहा और उनकी पोशाक भी मीडिया में छा गई। नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे मोदी भगवा रंग के कुर्ते, शॉल में नजर आए और इस पोशाक के साथ रुद्राक्ष की माला ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए।
– वहीं, सितंबर 2014 में मोदी अमेरिका यात्रा पर गए और न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा पहुंचे थे। मोदी ने एक बार फिर साबित किया कि उनके पहनावे पर चर्चा करना लाजमी है। मोदी बरगैंडी रंग के बंदगले सूट में नजर आए। मोदी ने यह रंग पहना और यह ट्रेंड सा बन गया। इस रंग को फिर कई लोगों ने अपने कपड़ों के कलेक्शन में शामिल कर लिया।
वहीं, मई 2015 में मोदी मंगोलिया के दौरे पर गए और वहां वो मंगोलियन अवतार में नजर आए। मोदी ने वहां की ट्रेडिशनल मंगोलियन रोब पहनी। मोदी की यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई थी। लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की थी।
इन सबके अलावा कई ऐसे मौके आए, जब पीएम मोदी अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खियों में रहे और यही वो वजहें है जो उन्हें दुनिया में सबसे खास बनाता है।