विविध भारत

पीएम मोदी पहुंचे लेह, IAF Chief RKS Bhadoria बोले –  दुश्मनों से लोहा लेने के लिए तैयार रहें वायुसेना के जांबाज

Airmen अपने अभियान संबंधी क्षमताओं को बढ़ाने पर जोर दें।
RKS Bhadoria ने वरिष्ठ वायु सैन्य अधिकारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग की।
IAF को जल्द मिलने वाले हैं 33 और फाइटर जेट।

Jul 03, 2020 / 03:28 pm

Dhirendra

आईएएफ चीफ आरकेएस भदोरिया ने कहा — दुश्मनों को मौत देने के लिए आईएएफ तैयार है।

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद ( India-China Border Dispute ) को लेकर जारी तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ( IAF Chief RKS Bhadoria ) ने कहा कि हमारे जांबाज हर पल दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि आईएएफ ( IAF ) को अपनी अभियान संबंधी क्षमताओं को और बढ़ाने की भी जरूरत है।
वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने वरिष्ठ वायुसैनिक अधिकारियों के दो दिवसीय ऑनलाइन सम्मेलन ( Online conference ) के उद्घाटन के अवसर पर ये बात कही। एयरचीफ मार्शल भदौरिया ने कहा कि संभावित चुनौतियों और दुश्मनों से लोहा लेने के लिए भारतीय
वायुसेना के जांबाज हमेशा तैयार रहें। साथ ही उन्हें अधिकतम अभियानों के लिए भी खुद को फिट रखने को कहा।

आईएएफ चीफ ( IAF Chief ) ने वायुसेना के कमांडों की तैयारी पर भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने सभी वायुसैनिकों को मौजूदा और भावी हवाई अभियानों ( Air Missions ) के लिए तैयार रहने को कहा है।
PM Narendra Modi पहुंचे लेह, नीमू पोस्ट पर लिया सुरक्षा का जायजा

वायुसेना को मिलेंगे 33 और फाइटर जेट

उन्होंने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण ( LAC ) रेखा पर चीन के साथ जारी तनाव और सामरिक चुनौती ( Strategic challenge ) की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने तीनों सेनाओं की सैन्य ताकत में बड़ा इजाफा करने का फैसला किया है। इसके तहत वायुसेना के लिए 33 लड़ाकू विमानों के साथ सेना और नौसेना के लिए लंबी दूरी की क्रूज और अस्त्र मिसाइलें खरीदने का निर्णय लिया गया है। लड़ाकू जेट विमानों में मिग-29 और सुखोई-30 के बेड़े में इजाफा किया जाएगा। भारतीय सेनाओं के लिए राफेल रक्षा सौदे के बाद 38,900 करोड रुपये की यह सबसे बड़ी रक्षा खरीद है।
Super Anaconda को पछाड़ रेल की पटरियों पर दौड़ा शेषनाग, 2.8 KM लंबी ट्रेन चला रेलवे ने रचा इतिहास

सुखोई बेड़े में शामिल होंगे और विमान

भारतीय वायुसेना के बेड़े की संख्या बढ़ाते हुए इसकी ताकत में इजाफा करने के लिए 12 सुखोई लड़ाकू फाइटर जेट ( Fighter Jets ) हिन्दुस्तान एयरनॉटिक्स लिमिटेड से खरीदा जाएगा। रूस के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर समझौते के तहत एचएएल देश में ही सुखोई-30 का निर्माण करता है और मौजूदा समय में यह भारतीय वायुसेना का सबसे ताकतवर लड़ाकू विमान है।
हमारा नेक्स्ट जनरेशन फाइटर जेट होगा रफाल

12 सुखोई विमानों की खरीद पर 10,730 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रफाल ही सुखोई से अगले जेनरेशन का फाइटर जेट ( Next generation fighter jet ) होगा। जबकि 21 मिग-29 लड़ाकू विमान रुस से तत्काल खरीदा जाएगा।

Hindi News / Miscellenous India / पीएम मोदी पहुंचे लेह, IAF Chief RKS Bhadoria बोले –  दुश्मनों से लोहा लेने के लिए तैयार रहें वायुसेना के जांबाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.