Corona Crisis में कैसे मनाया जाएगा 15 अगस्त? इस बार लाल किले पर ऐसा होगा कार्यक्रम
असल में पड़ोसियों को गजाधर के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका था, वहीं दूसरी ओर वह लाख पूछने पर भी अपने परिवार के बारे में बताने से मना करता रहता रहा। इससे तंग आकर पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस दे दी। पुलिस ने जब पूछताछ की तो गजाधर ने पूरी कहानी बताई। इसके बाद धनबाद पुलिस ने कोडरमा पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद गजाधर की पत्नी अनीता देवी और पुत्र चंद्रशेखर कुमार धनबाद जिले पहुंचे। गजाधर 20 साल बाद जब अपने परिजनों से मिले तो दोनों के ही आंसू नहीं थे। इसके बाद गजाधर की पत्नी उन्हें वापस कोडरमा स्थित अपने घर ले गई।
Sushant Case: SC में Bihar Police ने Mumbai Police से पूछा- बिना FIR के कैसे शुरू कर दी जांच?
आपको बता दें कि झारखंड के सभी 24 जिलों में सोमवार को कोरोना वायरस के कुल 531 नए मामलों का पता चला, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 रोगियों की कुल संख्या 18,786 तक पहुंच गई। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में 700 कोरोना वायरस से अधिक मामलों का पता चला है और अब यहां संक्रमित रोगियों की कुल संख्या 19,000 है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9,010 है, जबकि इस घातक बीमारी की वजह से अब तक 189 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 3,93,472 सैंपल इकठ्ठा किए गए हैं, जिनमें से 3,87,184 का टेस्ट किया गया है। इस दौरान 3,68,398 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।