scriptदिल्ली पीरागढ़ी आग हादसा: एक दमकल कर्मचारी की मौत, 18 जख्मी, 14 लोगों को बचाया गया | peeragarhi factory: firefighters injured during rescue operation in fire in delhi | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली पीरागढ़ी आग हादसा: एक दमकल कर्मचारी की मौत, 18 जख्मी, 14 लोगों को बचाया गया

देश की राजधानी के पीरागढ़ी इलाके में फैक्ट्री में लगी ( peeragarhi factory fire) आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। लेकिन इसमें एक दमकल कर्मी की मौत हो गई।

Jan 02, 2020 / 08:16 pm

Prashant Jha

दिल्ली पीरागढ़ी आग हादसा: एक दमकल कर्मचारी की मौत समेत 18 लोग जख्मी

दिल्ली पीरागढ़ी आग हादसा: एक दमकल कर्मचारी की मौत समेत 18 लोग जख्मी

नई दिल्ली । देश की राजधानी के पीरागढ़ी इलाके में फैक्ट्री में लगी आग ( peeragarhi factory fire) पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। लेकिन इसमें एक दमकल कर्मी की मौत हो गई। वहीं 14 दमकलकर्मियों समेत 18 लोग घायल हो गए हैं। वहीं 14 लोगों को बचा लिया गया। आग बुझाने के दौरान एक इमारत का एक हिस्सा भी ढह गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जताते हुए यह जानकारी दी।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”बेहद दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि लोगों को आग से बचाते-बचाते हमारा एक जांबाज आज शहीद हो गया। हमारे दमकलकर्मी जोखिम भरी परिस्थितियों में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को बचाते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।” अमित कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली के मीतनगर इलाके में रहते थे। फिलहाल अमित कुमार कीर्ति नगर फायर स्टेशन में तैनात थे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर दी फ्री वाई-फाई सुविधा

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1212670091315183616?ref_src=twsrc%5Etfw

पुलिस को सुबह-सुबह मिली थी सूचना

बता दें कि दिल्ली के पीरागढ़ इलाके में बैट्री फैक्ट्री में आग लग गई। जिसमें 18 दमकल कर्मी समेत 18 लोग जख्मी हो गए। अग्निशमन विभाग ने कहा कि उन्हें तड़के चार बजकर 23 मिनट पर फैक्ट्री में आग लगने की खबर मिली थी । जिसके बाद दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल कर्मी जब आग बुझा रहे थे तभी विस्फोट हुआ और इमारत गिर गई।

Hindi News/ Miscellenous India / दिल्ली पीरागढ़ी आग हादसा: एक दमकल कर्मचारी की मौत, 18 जख्मी, 14 लोगों को बचाया गया

ट्रेंडिंग वीडियो