विविध भारत

एक मोर की वजह से थमी मेट्रो की रफ्तार, आधे घंटे बाधित रही येलो लाइन

मॉडल टाउन स्टेशन पर मेट्रो ट्रैक पर मोर होने से सेवा बाधित रही।

Jun 29, 2018 / 03:35 pm

Shweta Singh

एक मोर की वजह से थमी मेट्रो की रफ्तार, आधे घंटे बाधित रही येलो लाइन

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर की लाइफलाइन माने जाने वाली मेट्रो की येलो लाइन पर शुक्रवार सुबह सेवा बाधित रही। इसकी पीछे की वजह था एक मोर। बता दें मॉडल टाउन स्टेशन पर मेट्रो ट्रैक पर मोर होने से सेवा बाधित रही।

मोर को ट्रैक से सुरक्षित हटाने के बाद सेवा बहाल, आधे घंटे बंद रही लाइन

हालांकि, लगभग आधे घंटे बाद मोर को ट्रैक से सुरक्षित हटाने के बाद सेवा फिर से बहाल कर दी गई । इस बारे में दिल्ली मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (डीएमआरसी) के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस) अनुज दयाल ने जानकारी दी। उन्होंने एक बयान में कहा,’मॉडल टाउन स्टेशन की पटरी पर शुक्रवार सुबह 9.45 बजे एक मोर दिखा। पक्षी को सुबह 10.18 बजे वन्यजीवन एसओएस अधिकारियों को सुरक्षित सौंप दिया गया।’

प्लेटफॉर्म पर मोर को देखने उमड़ने लगी भीड़, लोगों ले ली तस्वीर

एक यात्री ने इस बारे में एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए को बताया, ‘स्टेशन पर ट्रेन सेवा 20 मिनट से ज्यादा देर तक बाधित रही। हमने कुछ देर तक इंतजार किया और फिर हर कोई परेशान होने लगा और देखने के लिए ट्रेन से उतर गया कि माजरा क्या है। मोर को देखने के लिए प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ उत्साहित लोग उसकी तस्वीरें लेने लगे।’

30 जून से ठप हो सकती है इस अहम रूट की सेवाएं

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के बीच चलने वाली मेट्रो की सेवाएं 30 जून यानी शनिवार से ठप हो सकती हैं। दरअसल, दिल्ली मेट्रो के 9000 नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों ने 29 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने 30 जून से अनिश्चितकालीन सेवा हड़ताल पर भी जाने की बात कही है। आपको बता दें कि मेट्रो के नॉन-एग्जिक्यूटिव कर्मचारियों ने अपनी वेतन वृद्धि समेत 10 मांगे रखी हैं और उनके पूरा न होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है।

Hindi News / Miscellenous India / एक मोर की वजह से थमी मेट्रो की रफ्तार, आधे घंटे बाधित रही येलो लाइन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.