यह भी पढ़ेंः- patrika positive news : जरूरतमंदों को भोजन के साथ मनोबल बढ़ाने का मंत्र पहुंचा रही हैं प्रियंका
अस्पतालों के बाहर बैठे मरीजों की मदद कौन करे
कोरोना महामारी ने आम जन मानस को मानसिक रूप से तोड़ कर दिया है। अपनों को लेकर लोग अस्पतालों की ओर भाग रहे हैं। इनकी मदद करने के लिए कई एजीओ सामने भी आए हैं। अस्पतालों के बाहर न जाने कितने परिजन अपने मरीज के लिए बैठे हुए हैं, जो संक्रमण का डर भूल अस्पताल के बाहर ही फुटपाथ पर बैठ वक्त बिताते नजर आ जाते हैं। हालांकि कुछ एजीओ अस्पतालों के बाहर खड़े मरीज के परिजनों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पीपीईटी किट बांट रहे हैं।
ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा रहा है फाउंडेशन
टायसिया फाउंडेशन की ओर से दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के बाहर खड़े लोगों को मास्क और पीपीईटी बांटी गई। फाउंडेशन से जुड़े संजू ने मीडिया रिपोर्ट में बताया, हमारी तरफ से लोगों को फ्री मास्क और पीपीईटी किट बांटी जा रही है। हम पिछले एक महीने यह काम कर रहे हैं। साथ ही हम जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की भी सहायता कर रहे हैं।
ऑटो के माध्यम से कर रहे हैं मदद
हालांकि इस फाउंडेशन की ओर से अस्पताल के बाहर ऑटो को खड़ा किया है, जिसके अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर लगा हुआ है, ताकि कोई गंभीर मरीज को तुरंत एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचा सके। संजू के अनुसार, अब तक करीब एक हजार लोगों की मदद किया जा चुका है। वहीं दिल्ली के अलावा आस के इलाकों से भी जो लोग मदद मांगते हैं, उनकी भी सहायता की जाती है।