क्या कोरोना की थर्ड स्टेज के मुहाने पर बैठी है दिल्ली, जानें स्वास्थ मंत्री ने क्या दिया जवाब?
ऐसे में पत्रिका ने लॉकडाउन में खाली समय के इस्तेमाल को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऑनलाइन पोल किया। पत्रिका ने अपने ऑनलाइन पोल में पूछा है कि लॉकडाउन के दिनों घर पर ही रहने की वजह से जो अतिरिक्त समय आपको मिला, क्या आप उसका इस्तेमाल कोई नया हुनर (skill) सीखने या शौक़ पूरा करने के लिए कर रहे हैं?
लॉकडाउन में दिल्ली फंस गए पप्पू यादव, जानें फिर नीतीश कुमार को चिठ्ठी में लिखी क्या बात?
इस सवाल के जवाब में यूजर्स को हां, नहीं और पता नहीं का बटन दबाना था। आपको जानकर हैरानी होगी कि फेसबुक पर पत्रिका के इस पोल में 65.9 प्रतिशत यूजर्स का जवाब हां था। यानी वो लॉकडाउन में मिले समय का इस्तेमाल कोई नया हुनर सीखने में कर रहे हैं। जबकि 29.4 प्रतिशत यूजर्स ने इस पर अपनी असहमति जताई। 4.7 प्रतिशत को इस विषय में जानकारी नहीं है।