
रक्षा मंत्री ने आरोपों को बताया शर्मनाक, कहा- UPA सरकार ने लटकाया राफेल सौदा
राफेल विमानों को लेकर जारी राजनीति के बीच शुक्रवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति सुरक्षाबलों के लिए नुकसानदेह होगी। राफेल सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों पर रक्षा मंत्री सीतारमण ने कहा कि वायुसेना को जल्द से जल्द राफेल जैसे हाईटेक विमानों की जरूरत थी। इस वजह से सितंबर 2016 में 36 राफेल विमानों का सौदा तय किया गया। विमान की कीमत पर उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार जिन कीमतों पर विमान को खरीदने की योजना बना रही थी, उससे अच्छी कीमतों पर हमने सौदा तय किया है। इस वजह से दामों को लेकर सवाल उठाना दुखद है। उन्होंने यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सुरक्षाबलों के आधुनिकीकरण पर 10 साल तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया। ऐसे में अब राफेल पर राजनीति करना सुरक्षाबलों के लिए नुकसानदेह होगा।
केंद्रीय मंत्री ने दी नसीहत, फिल्म में इतिहास से नहीं करनी चाहिए छेड़छाड़
सियासी गलियारों में फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद जारी है। शुक्रवार को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने फिल्म के डॉयरेक्टर संजय लीला भंसाली को नसीहत दे डाली। गृहराज्य मंत्री ने कहा कि किसी को भी इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं है। फिल्म के डॉयरेक्टर को लोगों की भावनाओं को सम्मान करना चाहिए। अगर वो इतिहास के किसी मुद्दे पर फिल्म बना रहे हैं तो उन्हें पहले इतिहास को पढ़ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश का इतिहास बहुत पुराना है। अगर कोई डॉयरेक्टर फिल्म में इतिहास के तत्थों को बदलने की कोशिश करता है तो लोकतंत्र होने के नाते जनता उसका विरोध करेगी। उन्होंने भंसाली पर निशाना साधते हुए कहा कि राजपूतों और मराठाओं का इतिहास शूरवीरों का इतिहास है। अगर कोई आक्रमणकारियों को हीरो बनाने की कोशिश करता है तो ये पूरी तरह गलत है। उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए। आक्रमणकारी हमेशा विलेन ही रहेंगे।
नीतीश की JDU को चुनाव आयोग ने माना असली पार्टी
जनता दल-युनाइटेड (जेडीयू) के बागी नेता शरद यादव को एक बड़ा झटका देते हुए चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू को असली पार्टी बताया और पार्टी के चुनाव चिह्न् 'तीर' का प्रयोग करने की इजाजत दी। अपने आदेश में चुनाव आयोग ने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली प्रतिवादी समूह को विधायिका इकाई और पार्टी के राष्ट्रीय परिषद में भारी बहुमत हासिल है जोकि पार्टी की संगठनात्मक इकाई का उच्चतम स्तर है। चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव चिह्न आदेश के पैराग्राफ 15 के अनुसार नीतीश कुमार की अगुवाई वाले समूह को जनता दल युनाइटेड की मान्यता दी जाती है। आयोग के मुताबिक इस तरह नीतीश कुमार की अगुवाई वाले समूह को बिहार में मान्यता प्राप्त पार्टी के तौर पर चुनाव चिह्न् 'तीर' के निशान का प्रयोग करने की इजाजत दी जाती है। मुख्यमंत्री और जनता दल-युनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रीय जनता दल का साथ छोड़ जुलाई में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने पार्टी में अलग गुट बना लिया था।
गुजरात चुनाव: बीजेपी ने जारी की 70 प्रत्याशियों की पहली सूची
जरात विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने 70 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने अपनी पहली बीजेपी ने अपने अधिकतर निवर्तमान विधायकों पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है। बता दें कि गुजरात में पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को मतदान किए जाएंगे। चुनावी नतीजे 18 दिसंबर को जारी होंगे। बीजेपी ने वर्तमान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को पश्चिम राजकोट से प्रत्याशी बनाया है तो डिप्टी सीएम नितिन पटेल महेसाणा से चुनाव लड़ेंगे। भावनगर पश्चिम से गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतुभाई वाघानी चुनावी मैदान में होंगे। गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं। प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जल्द ही जारी की जाएगी।
कश्मीर: सुरक्षाबलों पर आतंकी हमले में एक सब इंस्पेक्टर शहीद
आतंकियों ने एक बार फिर से जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके जकूरा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। शुक्रवार को आतंकियों ने जाकूरा इलाके में एक पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया। आतंकवादियों के इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। जबकि इस हमले में एक अन्य घायल हो भी गया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को श्रीनगर के इलाके जकूरा में आतंकियों के साथ हुई गोलीबारी में एक आतंकी को पकड़ लिया गया है। जबकि दो आतंकी वहां से भाग निकले हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आतंकियों की तलाश जकूरा क्षेत्र में जारी है।
Published on:
17 Nov 2017 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
