विविध भारत

सुखोई ने हवा में मार गिराया पाकिस्‍तान का लड़ाकू विमान एफ-16, पायलट ने पैराशूट ने कूदकर बचाई जान

भारत में घुसपैठ करते हुए F-16 विमान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में F-16 विमान भारतीय सीमा में उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

Feb 27, 2019 / 01:55 pm

Dhirendra

सुखोई ने हवा में मार गिराया पाकिस्‍तान का लड़ाकू विमान एफ-16, पायलट ने पैराशूट ने कूदकर बचाई जान

नई दिल्‍ली। बालाकोट पर कार्रवाई के बाद भारतीय लड़ाकू विमान सुखोई ने पाकिस्‍तानी फाइटर एयरक्राफ्ट एफ-16 को नौशेरा सेक्‍टर में मार गिराया है। भारतीय वायु सेना के सुखोई 30एकमेआई विमान ने F-16 का पीछा कर उसे हवा में मार गिराने में सफलता हासिल की है। बता दें कि भारत में घुसपैठ करते हुए एक F-16 विमान का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में F-16 विमान भारतीय सीमा में उड़ान भरते हुए नजर आ रहे हैं।
भारत और पाक के बीच युद्ध जैसे हालात, नौशेरा में टकराव के बाद राजनाथ ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

हवा में मार गिराया
करीब दो घंटे पहले पाकिस्तान का F-16 विमान भारतीय सीमा में घुस आया था जिसे सुखोई ने अपने टारगेट में लेते हुए हिट कर दिया। यह विमान नौशेरा से तीन किलोमीटर दूर पाकिस्तान की ओर लाम घाटी में गिरा। पाकिस्तानी जेट का पायलट विमान क्रैश होने के बाद पैराशूट से कूदता नजर आया।
पाकिस्‍तान के विमान ने किया भारतीय वायुसीमा का उल्‍लंघन, कई हवाई अड्डों पर रेड अलर्ट

रडार ने की एफ-16 की पहचान
आपको बता दें कि मंगलवार को बालाकोट पर कार्रवाई के बाद पाकिस्‍तान के F-16 लड़ाकू विमान ने बुधवार को भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी। वायुसेना के रडार ने उसे कैच कर सुखोई को अपने टारगेट में लेने का आदेश दिया था। आदेश मिलते ही सुखोई के पायलट ने एफ-16 को मार गिराया। उसके बाद भारत में घुसपैठ करते हुए एक F-16 विमान का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में F-16 विमान भारतीय सीमा में उड़ान भरते हुए नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Miscellenous India / सुखोई ने हवा में मार गिराया पाकिस्‍तान का लड़ाकू विमान एफ-16, पायलट ने पैराशूट ने कूदकर बचाई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.