पाक आर्मी की चेतावनी: भारतीय गोली का मुंहतोड़ जवाब देगा पाकिस्तान
रमजान में भी नहीं रोका संघर्ष विराम
रवीश ने बताया कि पाकिस्तान ने इस साल यानी चालू जून तक अकारण 1,000 से ज्यादा बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों के घुसपैठ के लिए करने लिए किया गया। हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान को यह अहसास होगा कि वह क्या कर रहा है और वह दोनों देशों के बीच 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करे। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि हमने रमजान के पाक महीने में जम्मू एवं कश्मीर में संघर्ष विराम और सीमा पर युद्धबंदी की घोषणा की थी, लेकिन पाकिस्तान ने इसका भी लिहाज नहीं किया और संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखा।
ट्रंप-किम सम्मेलन की सुरक्षा करेगा गोरखा जवान, 2 जून को सिंगापुर में मिलेंगे दोनों नेता
फायरिंग में 36 भारतीयों की मौत
बता दें कि केन्द्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि रमजान के दौरान सुरक्षा बल कश्मीर व सीमा पर संघर्ष विराम का सम्मान करेंगे। लेकिन उन्होंने पाकिस्तान की ओर से किसी भी ‘अकारण’ हमले का जवाब देने की बात कही थी। रक्षामंत्री के अनुसार सीमा पर सेना को अकारण हमले का जवाब देने की छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि हम संघर्ष विराम का सम्मान करते हैं, लेकिन अगर पाकिस्तान की ओर से बिना वजह ही कोई गतिविधि होती है तो भारतीय जवान उसका जवाब देने को स्वतंत्र हैं। बता दें कि इस साल सीमा पार फायरिंग में 36 भारतीय लोगों की मौत हुई है, जबकि 120 से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।