पिछले कुछ दिनों से आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन ( Pakistan Ceasefire Violation ) कर रही है। पाकिस्तानी सेना पुंछ जिले के कृष्णा घाटी ( Krishna Valley ), राजौरी के नौशेरा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर, जबकि कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा ( IB ) पर मोर्टार शेल से गोलाबारी कर रही है।
नवजोति सिंह सिद्धू हुए लापता, चार दिन से घर के बाहर डेरा जमाकर बैठी है पुलिस नहीं मिल रही कोई जानकारी चीन से तनाव के बीच नेपाल ने चली अपनी नई चाल, अब बिहार के हिस्से पर भी करी अपनी दावेदारी
नौशेरा में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात एक जवान शहीद हो गया। वह इस महीने राजौरी और पुंछ में एलओसी पर पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे जाने वाले चौथे सैन्यकर्मी हैं। 4 और 10 जून को राजौरी जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में दो सैनिक मारे गए थे, जबकि एक अन्य सैनिक 14 जून को पुंछ में सीमा पार से गोलीबारी में गिर गया था।
सेना के प्रवक्ता के मुताबिक पाकिस्तान ने अल सुबह साढ़े तीन बजे नौशेरा में हल्के हथियारों से गोलीबारी शुरू की। वहीं कृष्णाघाटी में मोर्टार शेल दागे। इस दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने सेना की चौकियों को निशाना बनाने की कोशिश की।
इतने भर से भी पाकिस्तानी सैनिकों का मन नहीं भरा। इसके बाद उन्होंने सुबह साढ़े पांच बजे फिर फायरिंग शुरू कर दी। इसके साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की। उधर कठुआ जिले में हिरानगर सेक्टर के करोल मतराई इलाके में भी पाक सेना ने रात करीब 1 बजे भारी गोलाबारी की, यज सुबह 3:50 बजे तक चली।
आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने एलओसी के पास मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।
भारतीय सेना भी इस हिमाकत का मुंह तोड़ जवाब दे रही है। कश्मीर के उरी में पाकिस्तानी सेना लगातार सीमा से सटे रिहायशी इलाकों को निशाना बना रही है। गत शनिवार को उड़ी सेक्टर में भारी गोलाबारी से दो नाबालिग समेत पांच लोग घायल हो गए। दो मकानों को भी खासा नुकसान पहुंचा था।