यह भी पढ़ें
17 यूरोपीय देशों ने दी कोविशील्ड को मान्यता, अब भारतीय कर पाएंगे बेरोकटोक यात्रा
उपलब्ध कराए गए टीकों में से अपव्यय (वेस्टेज) सहित कुल 39,42,97,344 टीकों की (आज सुबह 8 बजे तक उपलब्ध डाटा के अनुसार) खपत हो चुकी है जबकि राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास अभी भी 2.56 करोड़ (2,56,71,246) से अधिक वैक्सीन की डोज बची हुई हैं। उल्लेखनीय है कि देश के सभी नागरिकों तक कोरोना वैक्सीन की पहुंच बनाने के लिए केन्द्र सरकार अभियान चला रही है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में, भारत सरकार राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराने के माध्यम से उनकी सहायता करती रही है। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के सार्वभौमिकरण के नये चरण में, केन्द्र सरकार देश में टीका निर्माताओं द्वारा उत्पादित टीकों के 75 प्रतिशत की खरीद कर उसे राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क आपूर्ति कर रही है।
यह भी पढ़ें
मुंबई में कई घंटों तक लगातार भारी बारिश, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, हरियाणा में भी तेज बारिश की चेतावनी
पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 41,157 नए मामले सामने आएभारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 41,157 नए मामले सामने आए हैं तथा 518 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसी तरह देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 42,004 मरीजों ने रिकवरी की है। वर्तमान में महामारी के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,22,660 है। अब तक पूरे देश में कुल 3,02,69,796 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी की रिकवरी दर भी अब सुधरकर 97.31 प्रतिशत हो चुकी है।