Maharashtra Government ने जेलों में Social Distancing के लिए उठाया बड़ा कदम, 9671 कैदियों को छोड़ा
महिला आठ महीने की गर्भवती थी उसे सुबह सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद उसका परिवार पहले नोएडा के ई एस आयी सी अस्पताल लेकर आया जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया लेकिन गर्भवती महिला और उसके परिवार के साथ सरकारों और प्रशासनिक ग़ैर ज़िम्मेदारियों की क्रूरता का सिलसिला जारी रहा। नोएडा के प्रसिद्ध फोर्टिस अस्पताल जेम्स गाजियाबाद के मैक्स नोएडा के ही JP अस्पताल का चक्कर लगाते लगाते महिला की देर शाम एम्बुलेंस में ही मौत हो गई। नोएडा प्रशासन ने फ़िलहाल महिला की मौत को लेकर एक जांच कमेटी बना दी है और अपने ज़िम्मेदारियों से मुक्ति पा ली है।
Weather Forecast: Monsoon ने पकड़ी तेज गति, देश के इन हिस्सों में बारिश की संभावना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घटना को उत्तर प्रदेश सरकार के लिए चेतावनी’ बताया साथ ही सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है। वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के मरीजों के लिए एक लाख बेड तैयार होने के दावों को झूठा क़रार दिया है। यादव ने गर्भवती महिला की मौत पर दुख जताया और उत्तर प्रदेश सरकार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना के लिए 1 लाख बेड के इंतजाम का दावा करने वाली यूपी सरकार आनेवाली पीढ़ियों के लिए कुछ बेड आरक्षित क्यों नहीं करती।
अखिलेश यादव ने सरकार से पूछा है कि भाजपा सरकार ये भी बताए कि उसने अब तक कितने अस्पताल बनाए हैं।