scriptओम माथुर ने अमित शाह का लिखा पत्र, PM केयर्स के पैसे से मजदूरों को भेजने की अपील | Om Mathur Requested Amit Shah to send workers from PM Cares money | Patrika News
विविध भारत

ओम माथुर ने अमित शाह का लिखा पत्र, PM केयर्स के पैसे से मजदूरों को भेजने की अपील

कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लागू है, जो 17 मई तक जारी रहेगा
लॉकडाउन के चलते गहराता जा रहा दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों का संकट

May 15, 2020 / 10:32 pm

Mohit sharma

g.jpg

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लागू है, जो 17 मई तक जारी रहेगा। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मई के बाद भी लॉकडाउन 4.0 की घोषणा भी कर दी है।

जिसका स्वरूप पहले के तीन लॉकडाउन से अलग रहेगा। वहीं, लॉकडाउन के चलते एक—दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों का संकट गहराता जा जा रहा है।

इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

उन्होंने इस पत्र में सुझाव देते हुए कहा कि पीएम केयर्स से जारी एक हजार करोड़ रुपये से मजदूरों को घर भेजने की व्यवस्था हो। यह पहल केंद्रीय स्तर पर होनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने अपनी गर्मी की छुट्टियां रद्द की, 19 जून तक काम जारी रखने का फैसला

 

home minister amit shah jan jagran sabha in jodhpur for CAA support

भाजपा के राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में कहा है, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरी केंद्र सरकार दिन-रात इस संकट से देशवासियों को उबारने के लिए प्रयास कर रही है।

आपके द्वारा सीएपीएफ की कैंटीनों में स्वदेशी की पहल स्वागत योग्य है। टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से आपको प्रवासी मजदूरों के पैदल घर जाने के बारे में जानकारी होगी।

प्रवासी मजदूरों का विषय चर्चाओं में आकर बहुत तूल पकड़ रहा है। ओम माथुर ने आगे कहा कि प्रवासी मजदूर सैकड़ों किलोमीटर एक राज्य से दूसरे राज्यों में पैदल जा रहे हैं।

केंद्र सरकार ने इतना कुछ किया लेकिन इस संकट की घड़ी में राज्यों के आपस के नीतिगत विरोध के कारण प्रवासी मजदूर बहुत परेशान हैं। ये सब हमारे ही लोग हैं।

श्रमिक एक्सप्रेस पर फिर सियासत, कांग्रेस शासित राज्यों की मांग कम

p_1.jpg

Economic package: आलू-प्याज-दाल उगाने वाले किसानों के लिए गुड न्यूज, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री केयर फंड से एक हजार करोड़ की राशि प्रवासी मजदूरों के लिए आवंटित की गई है।

उस राशि का उपयोग मजदूरों को उनके घर तक सहज और सुलभ रूप से पहुंचाने में किया जाए तो उचित होगा। इसकी व्यवस्था केंद्रीय स्तर पर करना उचित होगा।

जिससे राज्यों के टकराव की कीमत प्रवासी मजदूरों को न उठानी पड़ी।

Hindi News / Miscellenous India / ओम माथुर ने अमित शाह का लिखा पत्र, PM केयर्स के पैसे से मजदूरों को भेजने की अपील

ट्रेंडिंग वीडियो