पुलिस, प्रशासन और स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद तुरन्त बचाव अभियान चलाते हुए घायलों को अथमलिक उपमंडलीय अस्पताल और अंगुल अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल लोगों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। अथमलिक के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य पूरा हो गया है और सभी यात्रियों को बस से निकाल लिया गया है। हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।