Exclusive: Sachin Pilot पर अंतिम फैसले की तैयारी में Congress, सुलह की तमाम कोशिश लगभग विफल!
एक्टिव कोरोना रोगियों में से 8126 कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है। होम आइसोलेशन में रह रहे सभी व्यक्तियों को दिल्ली सरकार की ओर से ऑक्सीमीटर दिया गया है। साथ ही ऑक्सीजन का स्तर गिरने पर पीड़ित व्यक्ति के घर तक ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। दिल्ली में अब कुल 689 कंटेनमेंट जोन हैं। कोरोना के उपचार के लिए उपयोगी रेमडेसिवीर अब दिल्ली में उपलब्ध है, हालांकि यह दवा अभी भी आसानी से नहीं मिल पा रही है।
Indian Army को मिला शक्तिशाली drone ‘Bharat’, LAC पर Chinese Activities पर रखेगा नजर
आजादपुर स्थित दवाओं के एक बड़े डिस्ट्रीब्यूटर सुदीप गोयल ने कहा, हमारे पास रेमडेसिवीर उपलब्ध है लेकिन इसकी बिक्री केवल आधिकारिक केमिस्ट स्टोर के जरिए ही अधिकृत की गई है। हम केमिस्ट स्टोर को भेजे जाने वाले प्रत्येक इंजेक्शन का पूरा रिकॉर्ड रख रहे हैं। इसी तरह केमिस्ट भी केवल अधिकृत अस्पताल द्वारा जारी किए गए मांग पत्र के आधार पर ही यह दवाई दे सकते हैं। इसके लिए केमिस्ट को अस्पताल का मांग पत्र अपने रिकॉर्ड में बिल के साथ संभाल के रखना जरूरी है।