विविध भारत

अब एक ही पेज का होगा कोई भी सरकारी फॉर्म, सुविधा अगले साल से शुरू

सरकारी स्कीम्स और सर्विसेस की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किया गया है ऐसा

2 min read
Dec 26, 2015
Govt Services form
नई दिल्ली। अब आपको केंद्र सरकार की कोई भी स्कीम अथवा सर्विस के लिए केवल ही पेज का फॉर्म भरना होगा। केंद्र सरकार अपनी स्कीम्स और सर्विसेस की प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से ऐसा करने जा रही है। बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट समेत कई सरकारी फॉर्म भरने की प्रोसेस एक साल के अंदर आसान हो जाएगी। ऐसी सर्विसेज के लिए केवल एक पेज का फॉर्म भरना होगा। गुड गर्वनेंस डे पर राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने इसकी घोषणा की।

मंत्री जितेन्द्र सिंह ने ये कहा
- सरकार की स्कीम्स या सर्विसेस के लिए लोगों को अभी भारी-भरकम फॉर्म भरने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।
- फॉर्म भरने की यह प्रक्रिया काफी कठिन होती है साथ ही लोगों को अपनी इन्फॉर्मेंशन को कई बार भरना होता है।
- प्रत्येक डिपार्टमेंट और मिनिस्ट्री में भी फॉर्म भरने की कठिन प्रक्रिया है।
- ये बेहतर होगा कि एक पेज का फॉर्म हो जिसमें फॉर्म भरने वाले की सारे इन्फॉर्मेशन आ जाए।

अधिकारियों ने ये कहा
- सेक्रेटरी (पर्सनल) संजय कोठारी ने कहा है कि बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट को आसान बनाया जा सकता है।
- डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (डीओपीटी) ने केंद्र सरकार के पेंशन समेत अन्य सर्विसेस के फॉर्म आसान कर दिए हैं।
- डीओपीटी हर महीने कम से कम दो डिपार्टमेंट्स में सरल आवेदन, सुगम प्रक्रिया, स्वच्छ प्रशासन के लिए वर्कशॉप भी कराएगा।
- रूरल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री, डीआईपीपी और लेबर मिनिस्ट्री के कुछ डिपार्टमेंट में इस तरह की वर्कशॉप्स हो चुकी हैं।

फॉर्म को सरल बनाने के लिए ये होगा
- फॉर्म और प्रक्रिया को प्रत्येक मिनिस्ट्री और डिपार्टमेंट से कंसल्ट किया जाएगा ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो।
- इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि फॉर्म एक पेज से ज्यादा का न हो।
- फॉर्म में पूछे गए सवाल लोगों को आसानी से समझ में आने वाले हों।
- फॉर्म में लगने वाले डॉक्यूमेंट्स आसानी से मिल सकें।
Published on:
26 Dec 2015 12:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर