कृषि कानून के खिलाफ खून से बैनर लिख सड़क पर उतरे सपाई
अधिकारियों के मुताबिक, किसानों के मार्च करने से सड़क पर सैंकड़ों गाड़ियों लाइन लग गई। जिसके बाद पुलिस ने दादरी इलाकों से पहुंचे किसानों को महामाया फ्लाईओवर पर रोक दिया ।
ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि किसानों के जमा होने की वजह से ग्रेटर नोएडा-नोएडा रूट पर करीब 3 घंटे तक जाम लगा रहा। हालांकि बाद में द ट्रैफिक सामान्य हो पाई.
अधिकारी ने बताया कि चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा से दिल्ली जाने वाले एक रूट को से दिल्ली पुलिस ने अब भी बंद रखा है।इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद की तरफ से दिल्ली आने वाले रास्ते को भी बंद रखा गया है।
किसान की ड्योढ़ी पर सरकार को झुकाकर लेंगे दम: रणदीप सुरजेवाला
उन्होंने बताया कि ये प्रदर्शन कर रहे किसान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं, जो पंकिसान संगठनों के आह्वान पर दिल्ली में बड़े आंदोलन में शामिल होना चाहते हैं। इससे पहले रविवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हजारों की तादात में किसान दिल्ली की और रवाना हो गए है।
इन किसानों का कहना है कि बताया कि आज हम ट्रैक्टर पर सवार होकर दिल्ली की तरफ जा रहे है। हम इस किसान कानून का समर्थन करते है हालांकि इसमें संशोधन की जरूरत है।
किसान आंदोलन के समर्थन में एक सैकड़ा कोंग्रेसियों ने बीजेपी सांसद आवास का किया घेराव
बता दें इनके अलावा पिछले कई हफ्तों से कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा और यूपी से लगे दिल्ली बॉर्डर पर हजारों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि सरकार इन कानूनों को तत्काल रद्द कर दे।