गंगा सफाई अभियान: NGT के मुख्य न्यायाधीश एके गोयल ने जताई नाराजगी, बिहार को बताया फिसड्डी लिखित में दें आश्वासन सीएम नीतीश कुमार ने सभी थानेदारों से लिखित में आश्वासन देने का निर्देश दिया है। थानेदारों से कहा है कि वो यह लिखकर दें कि उनके इलाके में शराब की बिक्री नहीं होती है। साथ ही शराब पर पूर्ण प्रतिबंध पर कड़ाई से अमल करने के निर्देश भी थानेदारों को दिए हैं। ताकि बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध का असर आम जीवन में दिखाई दे।
निगरानी तंत्र को मजबूत बनाने पर बल सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए आईजी (निषेध) तंत्र को और प्रभावी बनाने की जरूरत है। सीएम ने कहा कि अब तक शराबबंदी कानून को तोड़ने के चलते जिनकी गिरफ्तारियां हई हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
अभी तक AN-32 के मलबे तक नहीं पहुंच सका पर्वतारोहियों का दल, क्रैश साइट तक पहुंचने का सख्त कार्रवाई करें आईजी निषेध सीएम ने आईजी (निषेध) को शराब के अवैध धंधे में लिप्त बड़े कारोबारियों और सप्लायरों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अगर कार्रवाई में कमी है तो आईजी (निषेध) को खुद तफ्तीश करके कार्रवाई करनी चाहिए।