बिहार में ‘कुशासन’: एक और व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 7 दिन में 5 मर्डर से दहशत में लोग तेजप्रताप और उनकी पत्नी के बीच तलाक की कार्यवाही चल रही हैं। जिससे उनके परिवार के सदस्यों के साथ उनके रिश्ते में तनाव की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि तेजप्रताप के पत्नी से तलाक लेने के फैसले से परिवार नाखुश है। वहीं तेजप्रताप यादव के बारे में कहा जा रहा है कि वह अपने मामा साधु यादव और सुभाष यादव के इशारे पर राजनीतिक गतिविधि बढ़ाए हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वह ना मामा ना चाचा ना मौसा ना मौसी किसी का नहीं सुनते। वह केवल अपने गुरु की सुनते हैं। उन्होंने कहा कि मामा कोई पार्टी में हैं कि उनके कहने से पार्टी चलेगी।
महाराष्ट्: कोरेगांव-भीमा संग्राम की 210वीं बरसी की तैयारी शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजामबता दें कि हाल ही में तेजप्रताप ने एक महिला फरियादी की शिकायत पर अपने समर्थकों के साथ पटना के फुलवारी थाने का घेराव किया था। एफआईआर लिखने को लेकर वह धरने पर बैठ गए थे। थाने के घेराव के समय मामा साधु यादव भी पहुंच गए। हालांकि उस दिन मीडिया के सामने साधु यादव ने कहा कि वे किसी के बुलावे पर नहीं आए हैं, बल्कि अपने मन से आए हैं।