विविध भारत

Bihar में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, CM Nitish Kumar ने जताया दुख

Bihar में मंगलवार को फिर आसमानी बिजली कहर बनकर टूटी
पांच जिलों के अलग-अलग क्षेत्रों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत

Jul 01, 2020 / 12:06 am

Mohit sharma

Bihar में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, CM Nitish Kumar ने जताया दुख

नई दिल्ली। बिहार ( Bihar ) में मंगलवार को फिर आसमानी बिजली ( Lightning ) कहर बनकर टूटी। बिहार के सारण और नवादा जिले सहित पांच जिलों के अलग-अलग क्षेत्रों में आसमान से बिजली गिरने (Thunderclap) से 11 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री कार्यालय ( Chief Minister Office ) द्वारा आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वज्रपात से सारण में 5, पटना और नवादा में 2-2 तथा लखीसराय और जमुई जिले में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई है।

COVID-19: राजधानी Delhi में Coronavirus का कहर जारी, 24 घंटे के दौरान 62 की मौत

सारण जिले के एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दोपहर में हुई बारिश के दौरान गरखा थाना क्षेत्र के महमदा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की, जबकि रामगढ़ा गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतकों की पहचान महमदा गांव निवासी ठाकुर राय, सरोजा देवी, रवि कुमार और रामगढ़ा गांव निवासी रामायण साह के रूप में हुई है।

सरकार के निर्देश: भगवान के दर्शन होंगे, लेकिन प्रतिमा छूने और प्रसाद चढ़ाने की मनाही

इधर, नवादा में भी वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। नवादा बाइपास में मंगर बिगहा मोहल्ले के योगेंद्र यादव खेत में भैंस चरा रहे थे, तभी वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। इधर, अकबरपुर थाना क्षेत्र के गेरांडी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से उगंता देवी की मौत हो गई।

पीएम मोदी से राहुल गांधी का शायराना सवाल – ‘तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला कैसे लुटा’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं।

India-China Dispute: Delhi की टैक्सियों में नहीं बैठ सकेंगे Chinese Citizen

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।” उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले ही राज्य में वज्रपात से 96 लोगों की मौत हुई थी।

Hindi News / Miscellenous India / Bihar में आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत, CM Nitish Kumar ने जताया दुख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.