विविध भारत

Nitin Gadkari का बयान- Pakistan में बह रहे India के हिस्से के पानी को रोकेगी Central Government

Union Minister Nitin Gadkari ने Pakistan पर साधा निशाना
Pakistan में बह रहे भारत के पानी को रोकेगी Central government

Jun 15, 2020 / 04:22 pm

Mohit sharma

Nitin Gadkari का बयान- Pakistan में बह रहे India के हिस्से के पानी को रोकेगी Central Government

नई दिल्ली। अखंड भारत ( United India ) की छह में से तीन नदियां पाकिस्तान ( Pakistan ) में बह रही हैं। केंद्र सरकार ( Central Government ) अब भारत के हिस्से के इस पानी को पाकिस्तान जाने से रोकने पर काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari ) ने ये बातें रविवार को महाराष्ट्र ( Maharshtra ) के नागपुर ( Nagpur ) से गुजरात भाजपा की डिजिटल ‘जन सम्मान’ रैली ( Digital Jan Samman rally ) को संबोधित करते हुए कही। गडकरी ने कहा कि पाकिस्तान में बहने वाला भारत का यह पानी Jammu and Kashmir, Rajasthan, Punjab, Uttarakhand, Himachal Pradesh and Delhi को मिलेगा। उन्होंने पाकिस्तान और चीन का नाम लिए बिना कहा कि भारत अमन और चैन में भरोसा रखता है। भारत विस्तारवादी बनकर ताकतवर होने में विश्वास नहीं रखता।

Actor Sushant Singh Rajput के निधन पर Vice President ने जताया दुख, Priyanka Gandhi ने Tweet में लिखी यह बात

https://twitter.com/hashtag/LiveNow?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी से पहले भारत में छह नदियां थीं विभाजन की शर्तों के अनुसार, इनमें से तीन नदियों का पानी पाकिस्तान और तीन का भारत के लिए आरक्षित था, लेकिन भारत के हिस्से का भी पानी भारत में बह रहा है। गडकरी ने कहा कि 1970 के बाद पहली बार जम्मू—कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से संधि पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया।

Mumbai में होगा Sushant singh Rajput का अंतिम संस्कार! सोमवार को पटना से मुंबई आएंगे पिता

https://twitter.com/nitin_gadkari?ref_src=twsrc%5Etfw

Coronavirus Update: Delhi फिर टूटा Corona का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2224 मिले पॉजिटिव

केंद्र सरकार का फोकस अब पाकिस्तान में भारत का पानी बहने से रोकने पर है। यह पानी अबKashmir, Punjab, Rajasthan, Delhi, Uttarakhand and Himachal Pradesh को मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि 1970 के बाद यह साहस केवल मोदी सरकार ने ही दिखाया है।

केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि नदियों के पानी के विभाजन से जुड़े 9 में से 7 परियोजनाएं राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा मामले को सुलझाने के लिए कदम बढ़ा दिए गए हैं।

Hindi News / Miscellenous India / Nitin Gadkari का बयान- Pakistan में बह रहे India के हिस्से के पानी को रोकेगी Central Government

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.