तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है था। वहीं , गडकरी की तबीयत बिगड़ने का समाचार मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया था। भाजपा के बड़े नेताओं में भी गड़करी को लेकर चिंतित हो गए थे। लेकिन तबीयत ठी होने बाद कुछ घंटों बाद खुद ट्वीट कर अपनी हालत की जानकारी दी।
गडकरी का ट्वीट
गडकरी ने कहा, ‘लो शुगर के कारण तबीयत थोड़ी खराब हो गई। डॉक्टरों ने जांच की है और मैं अब ठीक हूं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं।’
किया साई बाबा का दर्शन वहीं, अतिथित गृह में थोड़ी देर आराम करने के बाद गडकरी हेलीकॉप्टर में सवार होकर शिर्डी के विश्व प्रसिद्ध श्री साईबाबा समाधि मंदिर के दर्शन के लिए गए और बाद में निजी उड़ान से अपने गृहनगर नागपुर के लिए रवाना हो गए।
पार्टी के सहयोगियों ने कहा कि शायद ज्यादा व्यस्तता के कारण गडकरी की तबीयत बिगड़ी है।