scriptनिर्भया केस: पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट, 22 जनवरी को फांसी | Nirbhaya Case court give verdict today on Convicts hanging | Patrika News
विविध भारत

निर्भया केस: पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट, 22 जनवरी को फांसी

Nirbhaya Case पटियाला हाउस कोर्ट का बड़ा फैसला
पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया डेथ वारंट
22 जनवरी को दी जाएगी फांसी

Jan 08, 2020 / 02:33 pm

धीरज शर्मा

Nirbhaya Case

निर्बया के दोषियों का डेथ वारंट हुआ जारी, 22 जनवरी को फांसी

नई दिल्ली। पूरे देश के हिला कर रख देने वाले निर्भया गैंगरेप केस ( Nirbhaya Gangrape Case ) में मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट ( Patiala House court ) में सुनवाई हुई। निर्भया के दोषियों की फांसी पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ( Delhi Court ) ने बड़ा फैसला लिया। कोर्ट ने चारों दोषियों को खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है। 22 जनवरी को चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी। बुधवार 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी।

कोर्ट से सीधा ये वारंट तिहाड़ जेल प्रशासन के पास जाएगा। आपको बता दें कि कोर्ट के डेथ वारंट जारी करने के बाद दोषियों को 14 दिन का वक्त दिया जाता है, ताकि वे सभी जरूरी काम कर सकें।

निर्भया की मां आशा देवी ( Asha Devi ) ने इस फैसले पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा इससे देशवासियों को कानून पर विश्वास बढ़ेगा।

इससे पहले दोषी अक्षय ने जज से अकेले में बात करने की इच्छा जताई थी । इसके बाद मीडिया को बाहर भेज दिया गया। दोषी अक्षय ने एक अखबार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसमें छपा में अक्षय सजा टलवाने की साजिश रच रहा है जो पूरी तरह गलत है।

इससे पहले निर्भया की मां ने दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग की है। उन्होंने कहा 7 साल का संघर्ष को बयां नहीं किया जा सकता है। कई बार उनकी फांसी की तारीख टलती आई। इस फैसले से पूरे देश की बच्चियों को इंसाफ मिलेगा। आपको बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों को सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए 7 जनवरी तक का समय दिया था।

मौसम को लेकर आई बड़ी खबर, देश के कई राज्यों में बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड

https://twitter.com/ANI/status/1214477467106234369?ref_src=twsrc%5Etfw
दोषियों के पास ये विकल्प

फैसले के बाद दोषियों के पास विकल्प है कि वे 14 दिन के अंदर क्यूरेटिव पिटिशन फाइल कर सकते हैं। दया याचिका पर फैसले के बाद ही उनको फांसी दी जाएगी।
आपको बता दें कि सुनवाई की लंबी तारीख दिए जाने के बाद पीड़िता की मां आशा देवी निराश हो गईं थीं। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई थी कि उन्हें जल्द न्याय मिलेगा।

निर्भया की मां को जज ने कहा था कि “मुझे आपके साथ पूरी सहानुभूति है। मैं जानता हूं कि किसी की मृत्यु हो गई है, लेकिन उनके अधिकार भी हैं। हम यहां आपकी बात सुनने के लिए हैं, लेकिन कानून से भी बंधे हैं।”
आपको बता दें कि सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने दोषियों के खिलाफ मौत के वारंट जारी करने के लिए एक आवेदन दायर किया।
फांसी के लिए प्रशासन तैयार
निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर ली हैं। तिहाड़ जेल में इन दोषियों को फांसी दी जानी है। इसके लिए जल्लाद पवन को भी पहले बता दिया गया है। उसने फांसी का फंदा भी तैयार कर लिया है।
इतना ही नहीं जेल प्रशासन ने फांसी को लेकर एक रिहर्सल भी की है, ताकि किसी भी तरह की कोई चूक ना रह जाए।

चबूतरा बनाया गया
तिहाड़ जेल में चबूतरा बनाया गया और फांसी कैसे होगी, इसका ट्रायल किया गया। चारों दोषियों का मेडिकल चेकअप के अलावा दिन में दो बार काउंसलिंग भी की जा रही है।

Hindi News / Miscellenous India / निर्भया केस: पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट, 22 जनवरी को फांसी

ट्रेंडिंग वीडियो