कोर्ट से सीधा ये वारंट तिहाड़ जेल प्रशासन के पास जाएगा। आपको बता दें कि कोर्ट के डेथ वारंट जारी करने के बाद दोषियों को 14 दिन का वक्त दिया जाता है, ताकि वे सभी जरूरी काम कर सकें।
निर्भया की मां आशा देवी ( Asha Devi ) ने इस फैसले पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा इससे देशवासियों को कानून पर विश्वास बढ़ेगा।
इससे पहले दोषी अक्षय ने जज से अकेले में बात करने की इच्छा जताई थी । इसके बाद मीडिया को बाहर भेज दिया गया। दोषी अक्षय ने एक अखबार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसमें छपा में अक्षय सजा टलवाने की साजिश रच रहा है जो पूरी तरह गलत है।
इससे पहले निर्भया की मां ने दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग की है। उन्होंने कहा 7 साल का संघर्ष को बयां नहीं किया जा सकता है। कई बार उनकी फांसी की तारीख टलती आई। इस फैसले से पूरे देश की बच्चियों को इंसाफ मिलेगा। आपको बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों को सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए 7 जनवरी तक का समय दिया था।
मौसम को लेकर आई बड़ी खबर, देश के कई राज्यों में बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड
दोषियों के पास ये विकल्प फैसले के बाद दोषियों के पास विकल्प है कि वे 14 दिन के अंदर क्यूरेटिव पिटिशन फाइल कर सकते हैं। दया याचिका पर फैसले के बाद ही उनको फांसी दी जाएगी।आपको बता दें कि सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने दोषियों के खिलाफ मौत के वारंट जारी करने के लिए एक आवेदन दायर किया।
निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर ली हैं। तिहाड़ जेल में इन दोषियों को फांसी दी जानी है। इसके लिए जल्लाद पवन को भी पहले बता दिया गया है। उसने फांसी का फंदा भी तैयार कर लिया है।
तिहाड़ जेल में चबूतरा बनाया गया और फांसी कैसे होगी, इसका ट्रायल किया गया। चारों दोषियों का मेडिकल चेकअप के अलावा दिन में दो बार काउंसलिंग भी की जा रही है।