विविध भारत

COVID-19: रेलवे की सुरक्षा पर कोरोना का अटैक, RPF के 9 जवान पॉजिटिव मिले

रेलवे सुरक्षा बल के 9 जवाब कोरोना पॉजिटिव पाए गए
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से वेस्ट बंगाल लौट थे जवाब
जवान खड़गपुर मंडल के 28 सदस्यीय दस्ते का हिस्सा थे

Apr 24, 2020 / 04:22 pm

Mohit sharma

COVID-19: रेलवे की सुरक्षा पर कोरोना का अटैक, RPF के 9 जवान पॉजिटिव मिले

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से मच रही तबाही के बीच रेलवे सुरक्षा बल ( RPF ) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

आरपीएफ के 9 जवान कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive ) पाए गए हैं। साउथ-ईस्ट रेलवे ( South Eastern Railway ) के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमित ( Coronavirus Infected ) पाए गए जवान साउथ-ईस्ट रेलवे खड़गपुर मंडल के 28 सदस्यीय दस्ते का हिस्सा थे।

यह दस्ता 14 अप्रैल को दिल्ली से असलहे और हथियार की खेप ले कर पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन से लौटा था।

COVID-19: मुंबई में दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं ने दिया स्वास्थ्य बच्चों का जन्म

जानकारी के अनुसार इस दौरान एक जवाब में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद उसका सैंपल जांच के लिए वेस्ट बंगाल के एक सरकारी हॉस्पिटल में भेजा गया।

रेलवे के प्रवक्ता संजय घोष के अनुसार जांच में जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद उसको उलबेरिया स्थित कोविड-19 के एक हॉस्पिटल भेजा गया।

घोष ने बताया कि इसके बाद में आरपीएफ के 8 और जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। हालांकि अन्य जवानों की रिपोर्ट आना अभी बाकि है।

लॉकडाउन में HRD मंत्रालय का बड़ा कदम, कक्षा 6 से 8 के लिए वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर किया जारी

a1.png

देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 23,077 पहुंची

COVID-19: 9 माह के बच्चे ने कोरोना से जीती जंग, 6 दिन में जानलेवा बीमारी को हराया

आपको बता दें कि देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 23 हजार को पार कर गयी है। अब तक 23,077 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हैं।

इनमें 17,610 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। अब तक 4748 को डिस्चार्ज किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक देश भर में 718 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अंडमान निकोबार में 22 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें से 11 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

उधर, आंध्र प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 895 पहुंच गई है, जिनमें से 141 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां 27 की मौत हो गई है ।

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19: रेलवे की सुरक्षा पर कोरोना का अटैक, RPF के 9 जवान पॉजिटिव मिले

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.