आपको बता दें कि फियोन वहीं है जिनकी बेटी की गोवा में वर्ष 2008 में रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही थी। निर्भया केस में दोषियों को दायर की एक और चायिका, 1 फरवरी को नहीं होगी फांसी!
फियोन मैकॉन का कहना है कि निर्भया के दोषियों की फांसी में हो रही देरी काफी पीड़ादयक है। निर्भया की मां पिछले सात साल से इंसाफ की राह तक रही है। लेकिन हर दिन उसे सिर्फ इंतजार को कुछ हाथ नहीं लग रहा।
निर्भया की मां ने पिछले दिनों कहा था कि चारों दोषियों को एक-एक करके फांसी दी जाए ताकि कानून से खिलवाड़ से करने का नतीजा इनको पता चले। वहीं फियोन का कहना है कि इतना लंबा इंतजार वाकई डरावना है। मैं निर्भया केस के बारे में जानकारी लेती रहती हूं। आपको बता दें कि निर्भया के चारों गुनहगारों के खिलाफ डेथ वारंट जारी हो चुका है और चारों दोषियों को 1 फरवरी को फांसी पर लटकाया जाना है।
महबूबा मुफ्ती की बेटी ने देश की सबसे बड़ी एजेसियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, मचा हंगामा
फियोन मैकॉन की 15 साल की बेटी स्कारलेट की साल 2008 में गोवा में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। 11 साल बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में सैमसन डिसूजा को 10 साल जेल की सजा सुनाई थी। इस चर्चित केस की जांच सीबीआई कर रही थी।
फियोन मैकॉन की 15 साल की बेटी स्कारलेट की साल 2008 में गोवा में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। 11 साल बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में सैमसन डिसूजा को 10 साल जेल की सजा सुनाई थी। इस चर्चित केस की जांच सीबीआई कर रही थी।