विविध भारत

एनआईए कश्मीर से गिरफ्तार डीएसपी को दिल्ली लाएगी

सिंह को ट्रांजिस्ट रिमांड पर लाया गया था जम्मू
बर्खास्त DSP को आतंकियों के साथ किया गया था गिरफ्तार
आतंकियों को घर में पनाह देने का हुआ खुलासा

Jan 23, 2020 / 04:58 pm

Navyavesh Navrahi

आतंकवादियों के साथ सांठगांठ के आरोप में गिरफ्तार किए गए जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) दविंदर सिंह को इस हफ्ते के आखिर में दिल्ली लाया जाएगा। यह जानकारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सूत्रों ने दी। बता दें, NIA बर्खास्त अधिकारी से गुरुवार को जम्मू में पूछताछ कर रही है।
केंद्र सरकार की जम्मू-कश्मीर के लिए 80 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा

NIA कोर्ट से औपचारिक रिमांड पर

यह जानकारी सामने आई थी कि दविंदर सिंह ने आतंकवादियों की मदद की थी। उनके ठहरने का इंतजाम अपने तीनों घरों में किया हुआ था। NIA इसी को लेकर दविंदर से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, दविंदर सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर जम्मू लाया गया था और गुरुवार को उसे एनआईए कोर्ट से औपचारिक रिमांड पर लिया जाएगा।
बर्खास्त डीएसपी दविंदर सिंह देता था आतंकियों को पनाह, बनवाए हुए थे 3 घर

आतंकियों के साथ किया गया था गिरफ्तार

बता दें, बुधवार को एनआईए की ओर से श्रीनगर में सिंह के आवासों पर फिर से छापे मारे गए थे। सिंह को 11 जनवरी को एक वाहन में दो आतंकियों- नावेद बाबू और रफी अहमद के साथ ही एक वकील इरफान अहमद को जम्मू ले जाते समय पकड़ा गया था। सूत्रों के मुताबिक, दोनों आतंकवादियों और वकील के जम्मू से पाकिस्तान जाने की योजना थी।
राजनाथ सिंह बोले, जम्मू-कश्मीर के बच्चे राष्ट्रवादी, उन्हें गलत दिशा में भेजने वाले दोषी

वापस लिए गए सम्मान और पदक

जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से प्रारंभिक जांच के बाद मामला एनआईए को स्थानांतरित कर दिया गया था। सिंह को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उसे सम्मान के तौर पर दिए गए पदक और प्रमाण पत्र भी सोमवार को वापस ले लिए।

Hindi News / Miscellenous India / एनआईए कश्मीर से गिरफ्तार डीएसपी को दिल्ली लाएगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.