खनिज निरीक्षक नेहा टंडन की टीम ने सूरजपुर जिले के जयनगर क्षेत्र में अवैध रेत के साथ 6 वाहनों को पकड़ा है। इसमें बीजू सरकार निवासी सिलफिली, दुर्गेश जायसवाल निवासी अंबिकापुर, भरोस राम राजवाड़े निवासी वीरपुर का रेत लोड वाहन मिनी ट्रक, वीरसाय भगत निवासी सिलफिली व अवैध गिट्टी लोड हाइवा बरियों निवासी प्रिंस यादव की बताई जा रही है।
खनिज अमले ने पकड़े गए सभी 6 वाहनों को जयनगर पुलिस को सौंप दिया है। कार्यवाही में खनिज निरीक्षक नेहा टंडन व उनकी टीम के खनिज सिपाही देवेंद्र साहू, नगर सैनिक बृजेश यादव, खूबचंद व रूप नारायण साहू सक्रिय रहे।
रेण नदी से धड़ल्ले से हो रहा रेत का खनन
गौरतलब है कि करंजी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रुनियाडीह व आसपास के गांवों में स्थित रेण नदी से भी जमकर रेत उत्खनन व परिवहन कार्य (NGT ban on sand mining) सेटिंग के आधार पर धड़ल्ले के साथ किया जा रहा है, जबकि 15 जून से रेत उत्खनन व परिवहन कार्य पूर्णत: प्रतिबंधित है। यह भी पढ़ें
CG bus accident: आधी रात गागर नदी पुल पर झूलने लगी बस, हलक में अटक गई 50 यात्रियों की सांसें