
बिश्रामपुर. NGT ban on sand mining: एनजीटी के प्रतिबंध (NGT ban on sand mining) के बावजूद मॉनसून काल में भी सूरजपुर जिले में रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन जारी है। अवैध रेत परिवहन (Illegal sand mining) के खिलाफ कार्यवाही के लिए कलेक्टर के निर्देश के बाद शुक्रवार को खनिज अमले ने अवैध रूप से रेत परिवहन में लगे जयनगर थाना क्षेत्र से 6 वाहन को पकड़ा। खनिज विभाग की टीम ने वाहनों को जयनगर पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया है। सभी जब्त वाहनों के प्रकरण तैयार कर कलेक्टर के समक्ष पेश करने की बात कही गई है।
खनिज निरीक्षक नेहा टंडन की टीम ने सूरजपुर जिले के जयनगर क्षेत्र में अवैध रेत के साथ 6 वाहनों को पकड़ा है। इसमें बीजू सरकार निवासी सिलफिली, दुर्गेश जायसवाल निवासी अंबिकापुर, भरोस राम राजवाड़े निवासी वीरपुर का रेत लोड वाहन मिनी ट्रक, वीरसाय भगत निवासी सिलफिली व अवैध गिट्टी लोड हाइवा बरियों निवासी प्रिंस यादव की बताई जा रही है।
खनिज अमले ने पकड़े गए सभी 6 वाहनों को जयनगर पुलिस को सौंप दिया है। कार्यवाही में खनिज निरीक्षक नेहा टंडन व उनकी टीम के खनिज सिपाही देवेंद्र साहू, नगर सैनिक बृजेश यादव, खूबचंद व रूप नारायण साहू सक्रिय रहे।
गौरतलब है कि करंजी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रुनियाडीह व आसपास के गांवों में स्थित रेण नदी से भी जमकर रेत उत्खनन व परिवहन कार्य (NGT ban on sand mining) सेटिंग के आधार पर धड़ल्ले के साथ किया जा रहा है, जबकि 15 जून से रेत उत्खनन व परिवहन कार्य पूर्णत: प्रतिबंधित है।
बताया जा रहा है कि जब भी अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ पुलिस अथवा माइनिंग अमला कार्यवाही के लिए फील्ड पर उतरता है तो सूखदारों, नेताओं समेत प्रभावशाली लोगों की तरफ से कार्यवाही न करते हुए जब्त वाहनों छोड़ देने की सिफारिश आने लगती है। इस वजह से अमला खुद को असहज महसूस करता है।
Updated on:
14 Jul 2024 07:33 am
Published on:
13 Jul 2024 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
