सफदरजंग में सोमवार को अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को इस रिकॉर्ड तोड़ ठंड के बाद मंगलवार को भी स्थिति कुछ ऐसी ही बनी रही।
कोल्ड अटैक की जद में दिल्ली, 34 ट्रेनों में 15 घंटों तक की देरी
आज के दिन सुबह आठ बजे का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, हालांकि कोहरे के बावजूद सूरज की हल्की किरणों के साथ दृश्यता सोमवार की सुबह से बेहतर रही।
देश की राजधानी में वायु गुणवत्ता ( ( Air quality ) में भी सुधार देखने को मिला, हालांकि, सबसे प्रदूषित क्षेत्र माना जाने वाला आनंद विहार ( Anand Vihar ) में वायु गुणवत्ता सूचकांक ( air quality index ) 372 दर्ज किया गया।
जद (यू) के पीके ने भाजपा के सुशील मोदी को बताया परिस्थितियों का उपमुख्यमंत्री
इससे पहले सोमवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था, “सफदरगंज ऑब्जर्वेटरी में पिछले 118 सालों में (1901 से) सबसे कम अधिकतम तापमान 28 दिसंबर 1997 को 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
यह अगले तीन घंटों में आज (सोमवार) टूट सकता है।”
नागालैंड के विधानसभा अध्यक्ष विखो-ओ योशू का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख
दिल्ली में ठंड ने तोड़ा 119 साल का रिकॉर्ड, 34 ट्रेनें लेट और 450 उड़ाने हुईं प्रभावित
सोमवार को दिन के अंत तक, सन 1901 के बाद से दिल्ली में सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, इस दौरान अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नए साल में भी शीतलहर व कड़ाके की ठंड के बने रहने की संभावना है।