विविध भारत

चीन से तनाव के बीच नेपाल की नई चाल, अब बिहार के हिस्से पर की दावेदारी

India Nepal Border Tension नेपाल ने चली नई चाल
उत्तराखंड के तीन हिस्सों के बाद अब बिहार की जमान पर ठोका अपना दावा
Bihar में बनाए जा रहे बांध का काम भी रुकवा दिया

Jun 20, 2020 / 05:51 pm

धीरज शर्मा

Indian Nepal Border Dispute

नई दिल्ली। चीन के साथ तनाव ( India China Tension ) और गलवान घाटी में हिंसक झड़प ( Galvan Valley Violence ) के बीच एक बार फिर नेपाल ( Nepal ) ने अपनी नई चाल चल दी है। विवादित नक्शे को पास करने के बाद देश के एक और हिस्से की तरफ नेपाल ने आंख उठा कर देखा है।
नेपाली सरकार ने भारत-नेपाल सीमा ( Indo Nepal Border ) पर बिहार की ओर से बनाये जा रहे बांध का निर्माण रूकवा दिया है। नेपाल ने ये हिमाकत बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में दिखाई है। जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेड ( DM ) ने बिहार सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार ( Central govt ) को इसकी रिपोर्ट भेजी है।
जानिए क्या होता है वलयाकार सूर्यग्रहण, साल के सबसे बड़े दिन आ रहा है सबसे बड़ा सूर्यग्रहण, पहले कब-कब आया

लॉकडाउन में नौकरी और काम गंवाने वालों के लिए पीएम मोदी लेकर आए खुशखबरी, घर के पास ही मिलेगा काम
उत्तराखंड ( Uttarakhand ) के तीन भारतीय क्षेत्रों पर अपनी दावेदारी बताने के बाद अब नेपाल एक और नापाक चाल चली है। इस बार नेपाल ने चीन से चल रहे विवाद के बीच में ही अपना दांव चल दिया है। बिहार में पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिले की जमीन पर नेपाल ने अपना दावा ठोका है।
इस बार नेपाल ने दावा ठोकने के साथ ही एक कदम और बढ़ा दिया है। नेपाल की ओर से जिले के ढाका ब्लॉक में लाल बकैया नदी पर तटबंध निर्माण का काम भी रुकवा दिया गया है। अब इसको लेकर डीएम कपिल अशोक (DM Kapil Ashok) ने जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Geological Survey of India) और बिहार सरकार को जानकारी देते हुए विवाद को सुलझाने का अनुरोध किया है।
नेपाली अधिकारियों ने पूर्वी चंपारण के ढाका में बनाये जा रहे नदी के तटबंध को नो मेंस लैंड एरिया बताया है। इसके साथ ही बलुआ गुआबारी में जारी तटबंध निर्माण पर रोक लगा दी है।
हालांकि पूर्वी चंपारम के अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर बातचीत के जरिये इस समस्या का हल निकालने की कोशिशें कीं, लेकिन बात बन नहीं पाई। इसके बाद डीएम ने इसकी सूचना अपने आला अधिकारियों को कर दी।
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार और केंद्रीय गृहमंत्रालय को इससे संबंधित रिपोर्ट भेज दी गई है। इसके साथ ही नेपाल स्थित दूतावास को भी बता सूचना दे दी गई है।

नेपाल की मानें तो यह कथित विवादित स्थान मोतिहारी जिला मुख्यालय से लगभग 45 किमी उत्तर-पश्चिम में इंटरनेशनल बॉर्डर पर है।
हालांकि, यह मुद्दा एक पखवाड़े पहले ही उठा था, लेकिन पूर्वी चंपारण के डीएम ने जब भारत के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की मांग की तब इसका खुलासा हुआ।

Hindi News / Miscellenous India / चीन से तनाव के बीच नेपाल की नई चाल, अब बिहार के हिस्से पर की दावेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.