विविध भारत

प्रकृति के अलग अलग रंग…

Jul 23, 2021 / 10:29 pm

विकास माथुर

1/6

प्रकृति की दीवार..: चेन्नई के एक मकान में स्थित वृक्ष, जिसकी जडें मकान की दीवारों में अंदर तक हैं। फोटो: हरिहर कृष्णन

2/6

भूतिया घर... चेन्नई के पास ओट्टेरी में स्थित इस घर में वृक्ष है या वृक्ष में घर बना हुआ है। पता नहीं चल पा रहा। इसकी जडें घर की दीवारों में अंदर—बाहर हो रही हैं। पास से देखने पर बडा डरावना नजर आता है। फोटो: हरिहर कृष्णन

3/6

जैसलमेर का नाम सुनते ही वहां रेेत के धोरों की तस्वीर जहन में आती है लेकिन मानसून में यहां स्थित ऐतिहासिक गड़ीसर तालाब आजकल पानी से लबालब भरा हुआ है। तालाब का निखरा नजर आ रहा स्वरूप और जल क्रीड़ा करते पक्षी। - पत्रिका

4/6

फूलों का रसास्वादन : उदयपुर की पीछोला झील के पार्श्व में गोल्डन पार्क में पर्पल सनबर्ड चिड़िया फूल का रसास्वादन करती। यह मादा चिड़िया है । इसकी विशेषता यह है कि इसकी जीभ स्ट्रॉ ( कोल्ड्रिंक पीने वाली पाइप ) नुमा होती है जिससे यह फूलों का रस चूसती है। प्रमोद सोनी

5/6

आज भी परंपरागत तरीकों से कर रहे हैं खेती... 21वीं सदी में कुछ लोग आज भी परंपरागत तरीकों से खेती कर रहे हैं। सीकर के पास रींगस में भोपतपुरा के लांबा वाली ढाणी के जादू राम ने बताया कि इस महंगाई के दौर में आधुनिक तरीकों की खेती में बचत नहीं रही। ट्रैक्टर से बिजाई की बजाए हल से बिजाई फायदे का सौदा है।

6/6

जोधपुर के कायलाना झील में बहता मनमोहक झरना... जोधपुर शहर की कायलाना झील में का यह झरना यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है। ऐसे में तपिश से राहत पाने के लिए शहरवासी भी इस झरने में नहाने आते हैं। वहीं लोग इस झरने के साथ सेल्फी लेते भी दिखाई देते हैं। फोटो- जेके भाटी

Hindi News / Photo Gallery / Miscellenous India / प्रकृति के अलग अलग रंग…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.