विविध भारत

आतंक विरोधी जंग में अजित डोभाल ने दिलाई बड़ी कामयाबी, म्यांमार ने सौंपे 22 आतंकी

कोरोना महामारी से जंग के बीच देश के लिए आई अच्छी खबर
पड़ोसी मुल्क म्यांमार ने भारत को 22 खूंखार आतंकी सौंपे हैं

May 16, 2020 / 07:13 am

Mohit sharma

आतंक विरोधी जंग में अजित डोभाल ने दिलाई बड़ी कामयाबी, म्यांमार ने सौंपे 22 आतंकी

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ( coronavirus ) से जंग के बीच देश के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। आतंकवाद के खिलाफ भारत को बड़ी कामयाबी मिली है।

दरअसल, पड़ोसी मुल्क म्यांमार ( Myanmar Government ) ने भारत को 22 खूंखार आतंकी ( northeast insurgents ) सौंपे हैं। ये आतंकी देश के पूर्वोत्तर राज्यों ( Northeast states ) के लिए बड़ा खतरा बने हुए थे।

आपको बता दें कि पूर्वोत्तर क्षेत्रों में भी भारत आतंकवाद से खासा प्रभावित रहा है।

भाजपा उपाध्यक्ष माथुर ने अमित शाह का लिखा पत्र, पीएम केयर्स के पैसे से मजदूरों को भेजने की अपील

 

https://twitter.com/ANI/status/1261319041181859840?ref_src=twsrc%5Etfw

सरकारी सूत्रों के हवाले से एक आई एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि इस पूरे अभियान का कॉर्डिनेशन बाहरी खुफिया एजेंसी और म्यांमार सरकार ने संयुक्त रूप से किया था।

इन आतंकियों को एक विशेष विमान के माध्यम से भारत लाया गया है।

एक सरकारी प्रक्रिया के तहत इन आतंकवादियों को पहले मणिपुर की राजधानी इंफाल में स्थानीय अधिकारियों को सौंपा गया था, जिसके बाद उनको गुवाहाटी में लाया गया।

सुप्रीम कोर्ट ने अपनी गर्मी की छुट्टियां रद्द की, 19 जून तक काम जारी रखने का फैसला

 

श्रमिक एक्सप्रेस पर फिर सियासत, कांग्रेस शासित राज्यों की मांग कम

रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो म्यांमार द्वारा सौंपे गए इन आतंकवादियों पर कार्रवाई से देश के पूर्वोत्तर राज्यों में आतंकी गतिविधियों में कमी आएगी।

सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल के नेतृत्व में बाहरी खुफिया एजेंसी और म्यांमार के अधिकारियों की टीम ने इस अभियान का सफल बनाया है।

 

Hindi News / Miscellenous India / आतंक विरोधी जंग में अजित डोभाल ने दिलाई बड़ी कामयाबी, म्यांमार ने सौंपे 22 आतंकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.