मूसलाधार बारिश ने आर्थिक राजधानी मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। ऐसा लगता है मानों मुंबई दरिया बन गई हो। बारिश के चेतावनी के बीच बीएमसी ने लोगों को घर ने अतिआवश्यक काम होने पर ही निकलने की हिदायत दी है।
वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के आकार का खोजा नया प्लेनेट, जानें क्या है इस ग्रह की खासियत नए अवतार में नजर आए टाइगर श्रॉफ, बताया अभिनेता ने बताया लॉकडाउन की अवधि का कैसे किया इस्तेमाल
मुंबई में मानसून मंगलवार को जरूरत से ज्यादा ही मेहरबान रहा। मूसलाधार बारिश ने माया नगरी की सड़कों पर सैलाब बना दिया। कहीं घुटनों तक तो कहीं घुटनों से भी ऊपर सड़कों पर पानी जमा हो गया। इससे ना सिर्फ यातायात प्रभावित हुआ बल्कि शहर की रफ्तार पर ही ब्रेक लग गया।
मुंबई में 24 घंटे की मूसलाधार बारिश ने पिछले 26 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस सीजन में उपनगरीय मुंबई में मंगलवार शाम और बुधवार सुबह लगातार मूसलाधार बारिश हुई और 273.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
इससे पहले ऐसी बारिश 1994 में हुई थी। 24 घंटे की सितंबर की दूसरी सबसे बड़ी बारिश रही है जबकि 1974 के बाद 24 घंटे की सितंबर की चौथी सबसे बड़ी बारिश भी है।
बुधवार को तेज बारिश का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक बुधवार को भी मुंबई में तेजी बारिश की संभावना है। इससे पहले मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक हुई तेज बारिश के चलते बस और रेल सेवाओं को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया।
आईएमडी के मुताबिक बुधवार को भी मुंबई में तेजी बारिश की संभावना है। इससे पहले मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक हुई तेज बारिश के चलते बस और रेल सेवाओं को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया।
बीएमसी ने की छुट्टी की घोषणा
भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ीं, ऐसे में कई लोग स्टेशन पर घंटों फंसे रहे।मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बीएमसी सभी सरकारी तथा निजी संस्थानों में बुधवार को छुट्टी की घोषणा कर दी है। इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाओं को ही अनुमति होगी।
भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ीं, ऐसे में कई लोग स्टेशन पर घंटों फंसे रहे।मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बीएमसी सभी सरकारी तथा निजी संस्थानों में बुधवार को छुट्टी की घोषणा कर दी है। इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाओं को ही अनुमति होगी।