गौरतल है कि इस हमले में मुंबई के दो पांच सितारा होटलों, सीएसटी रेलवे स्टेशन और एक यहूदी केंद्र को निशाना बनाया। इस आतंकी तांडव में 166 लोगों की जान गई थी और सैकड़ों जख्मी हुए थे। देश की आर्थिक राजधानी पर हुए हमले में महाराष्ट्र एटीएस के तत्कालीन प्रमुख हेमंत करकरे, सेना के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन, मुंबई पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त अशोक कामटे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय सालस्कर सहित कई अन्य मारे गए थे।