scriptसंजय की लिंचिंग के बाद मोतिहारी की सेंट्रल यूनिवर्सिटी अनिश्चतकाल के लिए बंद, आरोपी बोला मुझे फंसाया जा रहा | motihari central university close indefinite prof sanjay lynching case | Patrika News
विविध भारत

संजय की लिंचिंग के बाद मोतिहारी की सेंट्रल यूनिवर्सिटी अनिश्चतकाल के लिए बंद, आरोपी बोला मुझे फंसाया जा रहा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद प्रो. की पिटाई मामले में नया मोड़, मोतिहारी की सेंट्रल यूनिवर्सिटी अनिश्चितकाल के लिए बंद

Aug 20, 2018 / 12:12 pm

धीरज शर्मा

sanjay

संजय की लिंचिंग के बाद मोतिहारी की सेंट्रल यूनिवर्सिटी अनिश्चतकाल के लिए बंद, आरोपी बोला मुझे फंसाया जा रहा

नई दिल्ली। बिहार के मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सोशियोलॉजी के सहायक प्रोफेसर संजय कुमार की मॉब लिंचिंग के प्रयास की घटना ने अब नया मोड़ ले लिया है। घटना में घायल हुए संजय की लगातार बिगड़ती हालत के चलते उसे रविवार को नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, उधर…मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी को अनिश्चत काल के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी के कुलपति की ओर से जारी एक आदेश में विश्वविद्यालय को 20 अगस्त से अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की बात कही गई है।
इस वजह से यूनिवर्सिटी में हालात हुए खराब
इस पूरे मामले को लेकर कुलपति का कहना है कि यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं, शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के ओएसडी आनंद प्रकाश के दस्तख़त से जारी किए गए इसी आदेश में कहा गया है कि अख़बारों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चल रही ख़बरों से विश्वविद्यालय में परिस्थितियां प्रतिकूल हो गई हैं।
आरोपी राहुल को तलाश रही पुलिस

प्रोफेसर संजय कुमार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। इसके बाद ही प्रोफेसर की पिटाई कुछ लड़कों ने मिलकर कर दी थी। राहुल आर पांडेय भी इन्हीं शामिल था। राहुल का कहना है कि उसने तो सिर्फ संजय कुमार के पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल साइट पर शेयर किया था। इस वजह से भी उसे टारगेट किया गया।
पहले हॉस्टल करवाया गया खाली
यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वालों छात्रों को 20 अगस्त दोपहर दो बजे से पहले हॉस्टल खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।आपको बता दें कि केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 के मुताबिक यूनिवर्सिटी का कुलपति सुरक्षा, सौहार्द्र और अनुशासन का माहौल कायम रखने के लिए ऐसे फ़ैसले ले सकता है।
आपको बता दें कि प्रो. संजय ने पुलिस को लिखी शिकायत में यह आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उन्हें घर से खींच कर जान से मारने की कोशिश की। वे उनके फेसबुक पोस्ट का विरोध कर रहे थे और उन्हें ‘चरमपंथी’ बता रहे थे। दरअसल देश में पिछले कुछ समय से भीड़ के उग्र होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। प्रोफेसर संजय कुमार पर शुक्रवार पर भी भीड़ ने कथित रूप से हमला बोल दिया था, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
बोलने और देखने में परेशानी
दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती करने से पहले संजय कुमार की हालात काफी खराब हो चुकी थी। उनकी दाहिनी आंख बुरी तरह जख्मी है जिसके चलते उन्हें देखने में काफी परेशानी हो रही है परिजनों को आशंका है कि संजय की आंख रोशनी भी जा सकती है। वहीं ठीक बोलने में भी संजय काफी दिक्कतें हो रही है।

Hindi News / Miscellenous India / संजय की लिंचिंग के बाद मोतिहारी की सेंट्रल यूनिवर्सिटी अनिश्चतकाल के लिए बंद, आरोपी बोला मुझे फंसाया जा रहा

ट्रेंडिंग वीडियो