रविवार को सुबह 10 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय लाया जाएगा।
आपको बता दें कि अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद जेटली को नौ अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था।
यहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही और उन्हें बाद में लाइव सपोर्ट सिस्टम पर रखना पड़ा। जेटली का गुरुवार को डायलिसिस हुआ था।
तीन पीढ़ियों से वकालतकर रही अरुण जेटली की फैमिली, ऐसा है परिवार
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने जेटली के पार्थिव शरीर का दर्शन किया और श्रद्धांजलि दी। उपराष्ट्रपति ने जेटली के परिवार के प्रति संवेदना भी प्रकट की।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने घर पहुंचकर जेटली को श्रद्धांजलि दी
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस की अतंरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने घर पहुंचकर जेटली को श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी जेटली को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे
भाजपा के लौहपुरुष लाल कृष्ण आडवाणी ने श्रद्धांजलि दी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी श्रद्धांजलि दी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की
अरुण जेटली के बेटे ने PM मोदी से की विदेश दौरा रद्द न करने की अपील- काम पूरा कर ही लौटें
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री व लोकजन शक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान और चिराग पासवान ने उनके घर पहुंच जेटली को श्रद्धांजलि दी।
लंबी बीमारी के बाद अरुण जेटली का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को उनके घर जाकर श्रद्धांजलि दी।
अरुण जेटली के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख, परिजनों से की फोन पर बात
इसके साथ ही अरुण जेटली के निधन से दुखी भारतीय क्रिकेट टीम ने मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले मंत्रिमंडल में भाजपा के दिग्गज नेता ने वित्तमंत्री का कार्यभार 2014 से 2018 तक संभाला।
इससे पहले वह राज्यसभा में 2009 से 2014 तक नेता प्रतिपक्ष भी रहे।