विविध भारत

आतंकी घटनाओं से भी नहीं टूटा श्रद्धालुओं का हौसला, इस साल रिकॉर्डतोड़ लोग पहुंचे वैष्णो देवी

2017 में पिछले 3 साल के मुकाबले वैष्णो देवी में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 80 लाख के पार पहुंच गया है।

Dec 26, 2017 / 08:48 pm

Kapil Tiwari

जम्मू: वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर इस साल एक नया रिकॉर्ड बन गया है। दरअसल, करीब 3 साल के बाद वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के आंकड़े जारी किए गए हैं और उसमें इस साल सबसे ज्यादा श्रद्धालु वैष्णो देवी पहुंचे हैं। 2017 में वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 80 लाख के भी पार कर गया है। हालांकि अभी भी ये साल खत्म होने में कुछ दिन बाकी हैं।
पिछले 3 साल के आंकड़े
ये आंकड़ा सोमवार दोपहर करीब 3 बजे के आसपास तक का है। मंगलवार रात करीब 9 बजे तक यह आंकड़ा 80 लाख 11 हजार तक आ गया। आपको बता दें कि पिछले 3 साल से श्रद्धालुओं के आंकड़े जारी करने पर रोक लगी हुई थी, लेकिन इस साल श्राइन बोर्ड ने इन आंकड़ो जारी किया है, जो अपने आप में रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं। इससे पहले साल 2015 में श्रद्धालुओं की संख्या 77,76,604 रही थी। वहीं 2016 में 77,23,721 श्रद्धालुओं माता रानी के दरबार में माथा टेका था।
आतंक के खौफ में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या
आपको बता दें कि ये आंकड़े इसलिए भी हैरान करने वाले हैं क्योंकि इसी साल कश्मीर में आतंकी घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। कश्मीर में अशांति होने के बाद भी बेखौफ श्रद्धालु लगातार वैष्णो देवी भवन पहुंचते रहे हैं। बीते वर्ष के मुकाबले इस साल अब तक करीब 3 लाख अधिक श्रद्धालु वैष्णो देवी भवन पहुंचे हैं।

Hindi News / Miscellenous India / आतंकी घटनाओं से भी नहीं टूटा श्रद्धालुओं का हौसला, इस साल रिकॉर्डतोड़ लोग पहुंचे वैष्णो देवी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.