प्रशासन की ओर से सुविधा के अभाव के कारण इन कोरोना के मरीजों को पेड़ के नीचे ही रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। पत्नी से प्यार करता था ये कारोबारी फिर, उठाया ऐसा कदम जानकर आप भी रह जाएंगे दम
कोरोना काल में देशभर के अलग-अलग इलाकों से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो काफी चिंता बढ़ाने वाली हैं। आंध्र प्रदेश में के खड़सावलसा गांव का ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां कोरोना के मरीजों को अच्छा इलाज तो दूर सिर पर छत तक नहीं नसीब नहीं हो रही है।
खड़सावलसा गांव में कोरोना वायरस (COVID-19) के लिए पॉजजिटिव परीक्षण किए गए 15 से अधिक रोगियों को पेड़ के नीचे रहना पड़ रहा है। दरअसल, विजयनगरम जिले के सालुर मंडल ने प्रशासन की ओर से सुविधा की कमी की वजह से ये हालात बने हैं। यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं को ऐसा अभाव है कि मरीजों ने पेड़ की छांव के नीचे शरण ली है।
कोरोना का टेस्ट कराने के बाद से ही ये सभी मरीज पेड़ के नीचे शहण लिए हुए हैं। इन्हीं में से एक युवक का कहना है कि हमारे गांव में तीन दिन पहले कोरोना वायरस (COVID-19) परीक्षण किया गया था।
15 ग्रामीणों की वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तब से वे आंगनवाड़ी आश्रय के पास पेड़ के नीचे रह रहे हैं। उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है।
15 ग्रामीणों की वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तब से वे आंगनवाड़ी आश्रय के पास पेड़ के नीचे रह रहे हैं। उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं है।
महिलाएं और बच्चे भी मौजूद
युवक की मानें तो पेड़ के नीचे शरण लेने वाले इन मरीजों के बीच महिलाएं और बच्चे भी हैं। लेकिन ना तो प्रशासन की ओर से इनकी कोई सुध ले रहा है और ना स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोई कदम उठाया है।
ये लोग लगातार अधिकारियों से अपील कर रहे हैं कि उन्हें उचित संगरोध सुविधा प्रदान करें और उचित भोजन की आपूर्ति करें।
युवक की मानें तो पेड़ के नीचे शरण लेने वाले इन मरीजों के बीच महिलाएं और बच्चे भी हैं। लेकिन ना तो प्रशासन की ओर से इनकी कोई सुध ले रहा है और ना स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोई कदम उठाया है।
ये लोग लगातार अधिकारियों से अपील कर रहे हैं कि उन्हें उचित संगरोध सुविधा प्रदान करें और उचित भोजन की आपूर्ति करें।
वहीं सलुरु एमआरओ शेख इब्राहिम ने बताया कि स्थानीय VRO ने इन मरीजों के एक स्कूल में आश्रय दिया था और उन्हें भोजन भी परोसा गया था। इब्राहिम के मुताबिक VRO ने मुझे एक रिपोर्ट दी है और मुझे एक बार गांव का दौरा करने को कहा है।
हवाई यात्रियों को लेकर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जानें किस पाबंदी को हटाने का दिया निर्देश आपको बता दें कुछ दिनों पहले झारखंड के चतरा से भी इस तरह की खबर सामने आई थी। जहां ग्रामीणों के कोरोना के शक में एक परिवार को गांव से बाहर निकाल दिया था। परिवार के सदस्य एक पेड़ के नीचे रहने को मजबूर हो गए थे। महिलाओं और बच्चों समेत ये परिवार पेड़ के नीचे रहने लगा।