विविध भारत

दिल्ली-एनसीआर में मानसून की दस्तक, झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत

पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का दंश झेल रहे दिल्लीवासियों ने बुधवार सुबह हुई बारिश के बाद राहत की सांस ली।

Jun 27, 2018 / 08:01 am

Mohit sharma

दिल्ली-एनसीआर में मानसून की दस्तक, झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का दंश झेल रहे दिल्लीवासियों ने बुधवार को राहत की सांस ली। दिल्ली और उससे सटे इलाकों में हुई झमाझम बारिश ने गर्मी के पारे को नीचे ला दिया। हालांकि मौसम विभाग इस बारिश को अभी मानसून की दस्तक के स्थान पर प्री-मानसून बता रहा है। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 27-28 जून को दिल्ली-एनसीआर में मानसूनी बारिश हो सकती है। वहीं लंबे समय से बारिश की बाट जोह रहे लोगों को सुबह-सुबह हुई बारिश ने ठंडक का एहसास कराया।

कांग्रेस नेता का दावा, पाकिस्तान को कश्मीर देना चाहते थे सरदार पटेल

https://twitter.com/ANI/status/1011793343255400450?ref_src=twsrc%5Etfw

केरल: चर्च में कन्फेस करने आई महिला का यौन उत्पीड़न, पति की शिकायत पर ‘कुछ’ पादरी निलंबित

तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में गर्मी से बुरा हाल था। यहां का तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर जा रहा था, जिससे लोगोें को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मौसम विभाग ने दिल्ली और पूरे एनसीआर में अगले कुछ घंटों में झमाझम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के अनुसार देश में जून के पहले पखवाड़े में मॉनसून की 19 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश हो चुकी है लेकिन 13 जून और 19 जून के बीच मानसून की चाल में मंदी देखने को मिली है। इस समयावधि में बारिश में चार प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं आईएमडी ने घोषणा की है कि इस बार देश में पिछले साल की अपेक्षा अच्छा मानसून रहेगा।

भाजपा सांसद पर सपना चौधरी का पलटवार, बोलीं- नेता जी जरूर मेरे ठुमके देखते होंगे

बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने संभावना जताई थी कि बारिश से पहले दिल्ली का औसत तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक होने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग की निजी एजेंसी स्काईमेट ने गुरुवार यानी 28 जून को बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी।

Hindi News / Miscellenous India / दिल्ली-एनसीआर में मानसून की दस्तक, झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.