पढ़ाई में तेज था छात्र, अश्लील वीडियों देखने की लत ने ले ली जान
दिल्ली का पारा लुढ़का
वहीं मॉनसून के पहुंचते ही बारिश ने गर्मी से बेहाल जनता को बेहद राहत पहुंचाई है। शुक्रवार सुबह तड़के हुई बारिश ने दिल्ली का पारा और लुढ़का दिया है। पारा गिरने की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है। लेकिन तब भी धूप और बादल की आंख मिचोली चल रही है, जिससे गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है।
उमस भरी गर्मी से मिली राहत
दिल्ली के कुछ हिस्सों में गुरुवार दोपहर में हुई बारिश के बाद से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली शुरू हो गई थी। बता दें कि सफदरजंग वेधशाला ने सुबह साढे आठ बजे तक 20.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी। साथ ही शाम साढ़े पांच बजे तक तथा देर शाम भी बारिश दर्ज की गई।
अगले दो-तीन दिनों में मॉनसून पूरे देश में पहुंचेगा
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 3 जुलाई तक अधिकतम तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं 30 जून, 1 और 2 जुलाई को बारिश के आसार है। मौसम विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में मॉनसून पूरे देश में पहुंच जाएगा। बता दें कि आम तौर पर राजधानी दिल्ली में मॉनसून सामान्य रूप से 29 जून को पहुंचता है। वहीं, पश्चिम राजस्थान के श्रीगंगानगर में यह सबसे अंत में 15 जुलाई को पहुंचता है।
अमरनाथ यात्रा: तैयारियां पूरी, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पहली बार किए गए ये खास इंतजाम
तय समय से पहले ही पहुंचा था मॉनसून
गौरतलब है कि इस साल मॉनसून तय समय से तीन दिन पहले 28 मई को केरल पहुंचा था। महीने के शुरुआत में ही मॉनसून पश्चिमी तटों से भी टकराया, लेकिन बीच में सुस्त और कमजोर मानसून में अब अच्छी सक्रियता दिखाई दे रही है।