अक्टूबर में लागू होने वाले Unlock 5.0 केे दौरान त्योहारों के आयोजन को लेकर नीति आयोग के निर्देश स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश भर में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 84,877 रही, जबकि इसी दौरान कोरोना के 70,589 नए मामले सामने आए। देश में अब कोरोना वायरस से ठीक हो चुके यानी कुल रिकवर्ड केस की संख्या बढ़कर 51,01,397 पहुंच चुकी है।
कोरोना से ठीक होने वालों में 73 फीसदी लोग 10 राज्यों से हैं। इनमें महाराष्ट्र, कर्नाकट, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, केरल, ओडिशा, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। रिकवर्ड केस की लिस्ट में करीब 20 ठीक हुए मरीजों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जबकि इसके बाद कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में एक दिन में 7000 से ज्यादा लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
कोरोना वायरस वैक्सीन के उत्पादन और वितरण को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने की बड़ी घोषणा कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते एक्टिव और रिकवर्ड केस का अंतर बढ़ता जा रहा है। देश में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव केस 9,47,576 हैं, जबकि रिकवर्ड केस से इनका अंतर बढ़कर 41,53,831 हो गया है। देश में एक्टिव केस की तुलना में रिकवर्ड केस 5.38 गुना ज्यादा है, जो यह साफ बताते हैं कि इस महामारी से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
देश में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव केस, कुल केस के 15.42 फीसदी हैं और यह संख्या भी लगातार कम होती जा रही है। कोरोना वायरस को मात देने से पहले भारत को मिल रहीं बड़ी कामयाबी, अब पा लिए यह बड़े मुकाम
वहीं, अगर बात करें देश में बीते 24 घंटों के दौरान सामने आए 70,589 नए मामलों की तो इनमें से 73 फीसदी मामले 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से ही देखने को मिले हैं। इस लिस्ट में महाराष्ट्र लगातार ऊपर बना हुआ है और बीते 24 घंटों के दौरान यहां से 11,000 से ज्यादा केस सामने आए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद कर्नाटक में 6000 से ज्यादा केस देखने को मिले हैं।
अगर बात करें इस महामारी से होने वाली मौतों की तो बीते 24 घंटों के दौरान 776 लोगों ने दम तोड़ा है। इनमें 10 राज्यों से 78 फीसदी मौतें शामिल हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 23 फीसदी से ज्यादा (180) और तमिलनाडु से 70 मौत शामिल हैं।
बता दें कि देश में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल केस 61,45,291 हो गए हैं, जिनमें 51,01,397 लोग सही हो चुके हैं। वहीं, इस महामारी से होने वाली कुल मौतों की संख्या अब बढ़कर 96,318 हो चुकी है, जो कुल केस का 1.57 फीसदी है।