scriptमोदी सरकार का भ्रष्टाचार पर वार, CBIC के 22 अधिकारियों को जबरन रिटायर किया | Modi Government sent 22 officers of CBEC to forced retirement | Patrika News
विविध भारत

मोदी सरकार का भ्रष्टाचार पर वार, CBIC के 22 अधिकारियों को जबरन रिटायर किया

मोदी सरकार ने CBIC के अधिकारियों पर कर दी बड़ी कार्रवाई
CBIC के 20 से अधिक वरिष्ठ अफसरों को जबरन रिटायरमेंट
सरकारी विभागों में फैले भ्रष्‍टाचार पर कड़ी कार्रवाई कर रही मोदी सरकार

Aug 26, 2019 / 02:27 pm

Mohit sharma

b2.png

,,

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ चुकी मोदी सरकार ने केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ( CBIC ) के अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई कर दी है।

सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए CBIC के 20 से अधिक वरिष्ठ अफसरों को जबरन रिटायरमेंट ( Compulsory Retirement ) दे दिया है।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार सरकारी विभागों में फैले भ्रष्‍टाचार पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस दौरान आरोपी अफसरों को को विभाग से निकाला जा रहा है।

चांद की तीसरी कक्षा में प्रवेश करने को तैयार Chandrayaan-2, ISRO के 19 सेंटर्स की पैनी नजर

 

b1.png

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार CBIC ने अपने 22 सीनियर आॅफिसर्स को जबरन रिटायरमेंट दिया है। सूत्रों के अनुसार जिनको सेवानिवृति दी गई है, उनमें सभी सुपरिटेंडेंट और एओ रैंक के अफसर हैं।

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब ऐसे अधिकारियों को जबरन रिटायरमेंट पर भेजा गया हो। इससे पहले भी जून में 15 सीनियर्स को CBIC से निकाल दिया गया था।

CBIC से निकाले गए ये सभी अधिकारी प्रधान आयुक्त, आयुक्त, और उपायुक्त दर्ज के थे। इन अधिकारियों से पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी जैसे गंभीर आरोप लगे थे।

अटल-सुषमा और अरुण, एक साल के भीतर अस्त हो गए भाजपा के 5 सूरज

 

 

b.png

इससे पहले देश की नई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कर विभाग के 12 सीनियर्स पर कार्रवाई करते हुए उनको जबरन रिटायरमेंट पर भेज दिया था।

अरुण जेटली ने ऐसे की थी मनमोहन सरकार की मदद, कांग्रेस नेता ने किया खुलासा

सरकारी आंकड़ें के अनुसार अब जबरन रिटायरमेंट पर भेजे गए अधिकारियों की संख्या 49 के आसपास हो गई है।

 

b3.png

Hindi News / Miscellenous India / मोदी सरकार का भ्रष्टाचार पर वार, CBIC के 22 अधिकारियों को जबरन रिटायर किया

ट्रेंडिंग वीडियो