विविध भारत

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश चेलमेश्वर की टिप्पणी, राम मंदिर निर्माण पर कानून बना सकती है सरकार

पूर्व न्यायाधीश जस्टिस चेलमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि शीर्ष अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद सरकार राम मंदिर निर्माण को लेकर कानून बना सकती है।

Nov 03, 2018 / 11:39 am

Mohit sharma

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश चेलमेश्वर की टिप्पणी, राम मंदिर निर्माण पर काननू बना सकती है सरकार

मुंबई। अयोध्या मंदिर-मजिस्द विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीश का बड़ी टिप्पणी सामने आई है। पूर्व न्यायाधीश जस्टिस चेलमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि शीर्ष अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद सरकार राम मंदिर निर्माण को लेकर कानून बना सकती है। पूर्व न्यायाधीश ने कहा कि विधायी प्रक्रिया द्वारा कोर्ट के फैसलों में अवरोध पैदा करने के बाद इससे पहले भी होते रहे हैं। न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने अयोध्या विवाद पर यह टिप्पणी उस समय की है, जब संघ परिवार में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग तेज होती जा रही है।

असम: तिनसुकिया में उग्रवादियों ने 5 लोगों को उतारा मौत के घाट, उल्फा का वारदात से इनकार

न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने यह बात कांग्रेस से जुड़े संगठन ऑल इंडिया प्रफेशनल्स कांग्रेस (एआईपीसी) के एक परिचर्चा सत्र में कही। बता दें कि न्यायमूर्ति चेलमेश्वर बीते दिनों उस समय अचानक चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों के साथ मिलकर तत्कालीन सीजेआई दीपक मिश्रा की कार्य प्रणाली पर मीडिया के सामने सवाल खड़े किए थे।

बिहार: ट्रेनी महिला कांस्टेबल के साथ बंद कमरे में अश्लील हरकत करता था इंस्पेक्टर, निलंबित

दरअसल, परिचर्चा सत्र के दौरान चेलमेश्वर ने एक सवाल के जवाब में कि सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने बावजूद संसद राम मंदिर के लिए कानून बना सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे उदाहरण भी हैं, जब इस तरह के मामले पहले भी हो चुके हैं। ऐसे मामलों में विधायी प्रक्रिया ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों में अवरोध पैदा किया था। यही नहीं न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने कावेरी जल विवाद पर शीर्ष अदालत का फैसला पलटने के लिए कर्नाटक विधानसभा द्वारा एक कानून बनाने का उदाहरण भी पेश किया। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब, राजस्थान व हरियाणा के बीच अंतर-राज्यीय जल विवाद से जुड़े एक मामले का जिक्र भी किया।

Hindi News / Miscellenous India / सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश चेलमेश्वर की टिप्पणी, राम मंदिर निर्माण पर कानून बना सकती है सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.