विविध भारत

Lockdown 3.0: 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जानें कहां रहेगी छूट और कहां रहेगी सख्ती?

मोदी सरकार ने लॉकडाउन ( Lockdown ) को दो हफ्तों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है
सरकार के फैसले के अनुसार अब 17 मई तक के लिए लॉकडाउन ( Lockdown ) जारी रहेगा

May 03, 2020 / 09:25 pm

Mohit sharma

COVID-19: 17 मई तक को बढ़ा लॉकडाउन, जानें कहां रहेगी छूट और कहां रहेगी सख्ती?

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही मोदी सरकार ( Modi Goverment ) ने देशव्यापी लॉकडाउन ( Lockdown in India ) को दो हफ्तों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।

नए फैसले के अनुसार अब 17 मई तक के लिए लॉकडाउन जारी रहेगा। गृह मंत्रालय ( Home Ministry ) ने जानकारी देते हुए देश के सभी राज्यों से सख्ती के साथ लॉकडाउन ( Lockdown ) का पालन कराने की बात कही है।

मोदी सरकार का बड़ा कदम, लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन

https://twitter.com/ANI/status/1256205000679870465?ref_src=twsrc%5Etfw

इस बीच बड़ा सवाल यह है कि लॉकडाउन बढ़ाने के साथ केंद्र सरकार ने क्या रियायतें दी हैं। दरअसल, इस आदेश की ख़ास बात ये है कि जो भी ग्रीन ज़ोन और ऑरेंज जोन हैं, वहां पर लोकल ट्रांसपोर्ट 50 प्रतिशत चलेगा और स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थाओं को फिलहाल खोलने की इजाजत नहीं होगी।

कोई भी कोचिंग सेंटर नहीं खुलेगा। इसके साथ ही कोई भी मॉल व रेस्टोरेंट नहीं खुलेगा। होम डिलिवरी होगी, लेकन उसके लिए जो दुकानें हैं उनका समय निर्धारित किया जाएगा।

ग्रीन जोन के 1 इलाके की दुकानें एक समय खुलेंगी दूसरे इलाके की दूसरे समय खुलेंगी। इस बारे में जिला मजिस्ट्रेट अलग से आदेश जारी करेंगे। गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार रेड जोन की तुलना में ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ राहत दी गई है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समेत आईटी, कॉल सेंटर्स, शीत गृह, वेयरहाउस, प्राइवेट सिक्योरिटी को लॉकडाउन में छूट दी गई है।

कोरोना वायरस: ममता सरकार ने केंद्र को लिखी चिठ्ठी, कहा— राज्य में 10 नहीं केवल 4 रेड जोन

https://twitter.com/hashtag/lockdown?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

यहां रहेगी रियायतें—

कोरोना महामारी में भी बाज नहीं आ रहा पाक, बारामुला में सीमा पर की गोलीबारी

319 जिले ग्रीन जोन, 130 जिले रेड जोन में

गृह मंत्रालय ने तीन मई के बाद 130 जिलों को रेड जोन में रखा है, जबकि 284 को ऑरेंज और 319 जिलों को ग्रीन जोन में रखे गए हैं।

इसके साथ ही देश महानगरों में शामिल दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बंगलूरू, अहमदाबाद को रेड जोन में रखा गया है।

सरकार का मानना है कि महानगरों में कोरोना संक्रमण फैलने की ज्यादा संभावनाएं हैं। रहे हैं।

Hindi News / Miscellenous India / Lockdown 3.0: 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जानें कहां रहेगी छूट और कहां रहेगी सख्ती?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.