script23 लोगों के संपर्क में आए Vindhyachal Temple के पुजारी मिले COVID-19 Positive | Mirzapur: Priest of Vindhyachal Temple tests Coronavirus Positive Update, 23 quarantine | Patrika News
विविध भारत

23 लोगों के संपर्क में आए Vindhyachal Temple के पुजारी मिले COVID-19 Positive

विंध्याचल मंदिर ( Vindhyachal Temple ) के कपाट खुलने में हो सकती है देरी।
मंदिर के पुजारी की कोरोना जांच रिपोर्ट ( Coronavirus Positive Update ) निकली पॉजिटिव।
पुजारी ( Priest ) के परिवार के 23 लोगों को क्वारंटाइन ( quarantine ) में भेजा गया।

Vindhyachal Temple opening may take time

Vindhyachal Temple opening may take time

लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन ( Covid-19 Lockdown in india ) में ढील दिए जाने के बाद से बीते सोमवार 8 जून से देशभर के धार्मिक स्थलों को भी खोलने का आदेश दे दिया गया था। इस बीच उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के मिर्जापुर ( mirzapur ) में मौजूद विंध्याचल मंदिर ( Vindhyachal Temple ) से एक बड़ी खबर सामने आई है। मंदिर के एक पुजारी ( Priest ) की कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव ( coronavirus Positive Update ) निकली है। इसके बाद उनके संपर्क में आए 23 लोगों क्वारंटाइन ( quarantine ) कर दिया गया है।
मंत्रालय ने दी जानकारी, कब खुलेंगे स्कूल और कब आएंगे CBSE के 10वीं-12वीं के नतीजे

जानकारी के मुताबिक विंध्याचल मंदिर ( Vindhyachal Temple ) के एक पुजारी में कोरोना वायरस ( coronavirus ) के लक्षण दिखाई देने पर उनकी जांच ( coronavirus testing kits ) की गई थी। बुधवार को इसकी रिपोर्ट आने पर पुजारी के पॉजिटिव होने का पता चला। मिर्जापुर ( mirzapur ) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ( CMO ) ओपी तिवारी ने इसकी पुष्टि की है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी तिवारी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव ( Coronavirus Positive Update ) पाए गए पुजारी पश्चिम मोहल्ला निवासी हैं। इस इलाके को अब हॉटस्पॉट ( Corona Hotspot ) घोषित कर दिया गया है। इलाके में सभी सावधानियां बरती जा रही हैं। पुजारी के परिवार के 23 सदस्यों को क्वारंटाइन ( quarantine ) ( quarantine ) कर दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि इस नए मामले के साथ ही मिर्जापुर ( mirzapur ) में अब कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। इनमें से अब तक 27 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, विंध्याचल ( Vindhyachal ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 मरीजों को इलाज चल रहा है।
विंध्याचल की गुफा में विराजे महादेव
वहीं, विंध्याचल ( Vindhyachal ) में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद परिवार के 23 सदस्यों को क्वारंटाइन ( quarantine ) कर दिया गया है। इसके साथ ही बाकी सभी व्यक्तियों के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
गौरतलब है कि लॉकडाउन ( Lockdown ) के दौरान बंद किए गए मां विंध्यवासिनी के कपाट लगभग 80 दिनों बाद खुलने ही जा रहे थे कि अचानक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल गया। इसके चलते भक्तों को मंदिर खुलने में कुछ और दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। कोरोना के इस नए मरीज के मिलने से विंध्याचल के निवासी भी टेंशन में आ गए हैं। इसकी वजह यह कि इस परिवार के ज्यादातर सदस्य तीर्थ पुरोहित के काम में व्यस्त हैं। उधर, मंदिर को फिर से खोलने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया जा सका है।
लॉकडाउन में बोर्डिंग स्कूल हॉस्टल में रह गया केवल एक बच्चा, एक महीने बाद सामने आई चौंकाने वाली हकीकत

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 11,610 केस ( Coronavirus cases in Uttar Pradesh ) सामने आ चुके हैं। इनमें से फिलहाल 4418 एक्टिव केस बने हुए हैं। जबकि 6871 अस्पताल से लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, या रिकवर कर चुके हैं। जबकि प्रदेश में कोरोना महामारी ने 321 लोगों की जान ले ली है।
//www.dailymotion.com/embed/video/x7tz50e?autoplay=1?feature=oembed

Hindi News / Miscellenous India / 23 लोगों के संपर्क में आए Vindhyachal Temple के पुजारी मिले COVID-19 Positive

ट्रेंडिंग वीडियो